
आखिर दुनिया छोड़ गई नन्ही नव्या
भीलवाड़ा।
छह दिन पहले सर्द रात में ठिठुरती हुई पालने में मिली नवजात बच्ची नव्या शुक्रवार तड़के जिंदगी की जंग हार गई। नव्या ने यहां महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुबह उसकी तबीयत अचानक से और बिगड़ गई।सुबह चार बजे अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची का शव मोर्चरी में रखवाया है। मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इन्दिरा सिंह पोल ने बताया कि पालने में तेज सर्दी में रहने से बच्ची को जुकाम व सांस लेने में दिक्कत थी।
उसका वजन भी कम था। मालूम हो, 11 जनवरी की रात 9:30 बजे कोई अज्ञात महज चंद घंटे पहले जन्मी नवजात बच्ची को महात्मा गांधी चिकित्सालय की एमसीएच यूनिट के पालना गृह में छोड़ गया था। वार्ड में घंटी बजने पर नर्सिंगकर्मी आए और सर्दी से कांप रही बालिका को तत्काल वार्ड में भर्ती किया। वहां हीटर में रखकर सामान्य करने के बाद उसका उपचार जारी था।
युवक ने किया जान देने का प्रयास
मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा में युवक ने घर में फंदे पर झूलकर जान देने की कोशिश की। नारायण कुमावत (२८) की घर पर फांसी लगाने के प्रयास में तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची।
Published on:
18 Jan 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
