
बैंक में नए नोट नहीं, बाजार में भरमार, बस कीमत कई गुणा लगेगी...
भीलवाड़ा. शादी-ब्याह में नए नोट की मांग आज भी बरकरार है। यह बात अलग है कि हर किसी को नए नोट मिल नहीं पाते। नए नोट की एक गड्डी के लिए भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बाहर कतार लगानी पड़ती है, फिर भी नोट मिल जाए, जरूरी नहीं है। भीलवाड़ा शहर के मुख्य बाजार में आधा दर्जन काउंटर ऐसे लगे हैं, जहां फटे-पुराने नोट बदलने के साथ नए नोटों की कालाबाजारी भी होती है। यहां नोट माला के रूप में सजाकर रखते हैं।
यह स्थिति भीलवाड़ा शहर ही नहीं बल्कि हर जिले की है। प्रदेश में शादियों का सीजन चल रहा है। नए नोटों की मांग है, लेकिन उसके मुताबिक बैंकों में नए नोट नहीं हैं। इसका फायदा कालाबाजारी करने वाले लोग उठा रहे हैं।
एक व्यापारी ने बताया कि नए नोट बीते एक साल से नहीं आ रहे हैं। ये नोट भी गुजरात से मंगवाते हैं। दो हजार के नए नोट भी आरबीआई ने जारी करने बंद कर दिए। एक, दो व पांच रुपए के नोट लंबे समय से बंद हैं। फिर भी शहर में 10 व 20 रुपए के नए नोट धड़ल्ले से मिल रहे हैं, बस कीमत ज्यादा चुकानी पड़ती है।
आरके कॉलोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नए नोट लेने कई बैंकों में गया, लेकिन कहीं नहीं मिले। एक जानकार ने बताया कि ब्लैक में मिल सकते हैं। बाजार में पता किया तो 10 के नोट की गड्डी 1500 तथा 20 के नोट की गड्डी 2400 रुपए में बाजार में उपलब्ध थी। इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि वह नए नोट गुजरात से लाता है, जो उन्हें ब्लैक में मिलते हैं।
कहीं नहीं हैं नए नोट
आरबीआई से नए नोट किसी भी चेस्ट बैंक में नहीं आ रहे हैं। बैंक में एक, दो, पांच व दस के नोट उपलब्ध नहीं है। बाजार में ब्लैक में नोट मिल रहे हैं तो शिकायत आरबीआई को कर सकते हैं। हालांकि शहर में जो लोग ब्लैक में नोट बेच रहे हैं, उनके पास भी पुराने नोट होंगे।
सोराज मीणा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक भीलवाड़ा
------------
नए नोट की गड्डी कीमत कमीशन
एक रुपया 900 800
दो रुपए 1400 1200
पांच रुपए 1500 1000
दस रुपए नए 1500 500
दस रुपए पुराने 1200 200
बीस रुपए 2400 400
Published on:
26 Apr 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
