25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़ा आयुक्त व जीएसटी कांउसिंल से नहीं मिली उद्यमियों को राहत

वेल्यू ऐडेड पर जोर दे उद्यमी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Not relieved from GST Council in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest bhilwara news in hindi

जीएसटी कार्यशाला में मौजूद अतिथि

भीलवाड़ा ।

टेक्सटाइल उद्यमियों को जीएसटी कांउसिल व कपड़ा आयुक्त से फिर निराशा हाथ लगी है। शनिवार सुबह से ही उद्यमी इंतजार कर रहे थे कि कपड़ा आयुक्त डा. कविता गुप्ता कुछ राहत देगी, लेकिन उन्होंने दो टूक कहा कि जीएसटी में राहत नहीं दिला सकते है। वह केवल अपनी रिपोट को जीएसटी कांउसिल के सामने रख सकता है जो पहले ही रख दी है। अब कांउसिल को ही निर्णय करना है। उद्यमी केवल वेल्यू ऐडेड पर जोर दे, भीलवाड़़ा के उद्यमी बहुत कुछ कर सकते है, उनमें क्षमता है। वे यहां रेडिमेड गारमेन्ट व टेक्नीकल टेक्सटाइल उद्योग लगा सकते है। यह बात केन्द्रीय वस्त्र आयुक्त डा. कविता गुप्ता ने शनिवार को पुर रोड स्थित एक होटल में संवाददाताओं सम्मेलन में कही।

READ: टफ अनुदान के लिए चाहिए एक हजार करोड़

गुप्ता ने वस़्त्रनगरी के उद्यमियों की सराहना करते कहा कि उनमें काफी क्षमता है। वे अपनी दम पर कपड़ा उत्पादन के साथ ही आधुनिकीकरण की दिशा के कारण ही विश्व में अपनी पहचान बनाई है। अब जीएसटी लागू हो गई है। उसके बजाय केवल जो कपड़ा यहा बना रहे उसे वेल्यू ऐडेड के रूप में क्या कर सकते है। उस पर ध्यान देना चाहिए। मेगा पावरलूम क्लस्टर व टेक्सटाइल पार्क के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि यहां जमीन के कारण दोनों योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। जमीन उपलब्ध कराने राज्य सरकार का काम है। मेगा पावरलूम पर जो एसपीवी बनानी चाहिए वह नियमानुसार नहीं बनने से योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी। इस दौरान गुप्ता के अलावा चेम्बर अध्यक्ष दिनेश नोलखा, महासचिव आरके जैन आदि उपस्थित थे।

READ: जीएसटी से परेशान सांसद बहेडि़या बोले, घरवाले भी नाराज और मतदाता भी

इससे पूर्व गुप्ता ने मेवाड चेम्बर एवं इटमा के संयुक्त तत्वावधान में इकोसिस्टम फॉर इनोवेशन एवं वस्त्र उद्योग में टेक्नोलॉजी डवलपमेन्ट पर कार्यशाला को भी सम्बोधित किया। इटमा के अध्यक्ष किशोर खेतान ने नई टेक्सटाइल मशीनरी की जानकारी दी। गुप्ता ने इटमा की ओर से प्रोडक्ट कम कैटेलोग शो का भी निरीक्षण किया। बाद में उद्यमियों के साथ समस्याओं को लेकर बैठक भी ली। गुप्ता उदयपुर जाते समय सांसद सुभाष बहेडिय़ा की पुर रोड स्थित स्वास्तिक प्रोसेस का निरीक्षण किया तथा बहेडिय़ा से कहा कि वे एक रेडिमेड गारमेंट का उद्योग भीलवाड़ा में भी लगाए। बहेडिय़ा ने बेंगलूरु में रेडिमेड गारमेन्ट उद्योग लगा रखा है।