25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के खराब परिणाम का असर: काछोला प्रधानाचार्य को नोटिस, बोर्ड कराएगा विशेष जांच

प्रधानाचार्य विश्वनाथ पारीक और संबंधित व्याख्याताओं को कारण बताओ नोटिस व 17 सीसीए में चार्जशीट मिलेगी

2 min read
Google source verification
Notice to Principal in bhilwara

Notice to Principal in bhilwara

भीलवाड़ा।

जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछोला में 12 वीं कला वर्ग में 34 में से 15 बच्चे पूरक व छह बच्चे फेल होने के मामले में प्रधानाचार्य विश्वनाथ पारीक और संबंधित व्याख्याताओं को कारण बताओ नोटिस व 17 सीसीए में चार्जशीट मिलेगी। डीईओ माध्यमिक द्वितीय अरुणकुमार दशोरा ने बताया कि 40 फीसदी से कम परिणाम रहने पर यह कार्रवाई की जाती है।

READ: डॉक्टर नहीं होने से अस्पताल के चार विभाग रहे बन्द, सोनोग्राफी के लिए भी मरीज परेशान


उधर, प्रधानाचार्य की ओर से 12 वीं कक्षा के परिणाम पर उठाए गए सवालों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर बीएल चौधरी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, एेसा कोई भी सार्वजनिक रूप से कैसे कह सकते हैं कि कॉपी जांचने वालों पर संदेह है। यदि संदेह है तो बोर्ड की ओर से इसकी दोबारा जांच करा ली जाएगी। गौरतलब है कि परिणाम के प्रधानाचार्य ने कहा था कि कॉपी जांचने वालों पर संदेह है। इससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

READ: शराब ठेकेदारों को मिली लूट की खुली छूट, ओवररेट वसूल रहे दाम, पियक्कड़ों पर भार

नए परीक्षक से जांच करवा लेंगे
यदि कोई बोर्ड के परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो लिखकर बोर्ड में भेज सकते हैं। राजस्थान के और स्कूलों में अच्छा परिणाम रहा है तो अकेले काछोला में एेसा क्या हो गया। फिर भी शिकायत है तो नए परीक्षक से इसकी जांच करा लेंगे। लेकिन परिणाम सही रहा तो विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ बीएल चौधरी, चेयरमैन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

बेकाबू कार ने फ्रूट्स के ठेले पर चढ़ी

भीलवाड़ा. जानकारी के अनुसार पांसल चौराहे पर सामने से तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित हो कर फ्रूट्स के ठेले पर चढ़ गई। जिससे फ्रूट्स विक्रेता घायल हो गया। वहीं उसके सारे फ्रूट्स सड़क पर बिखर गए। पुर रोड स्थित पांसल चौराहे पर बेकाबू हुई एक कार ने फ्रूट्स के ठेले को टक्कर मार देने से सारे फ्रूट्स सड़क पर बिखर गए। वहीं टक्कर के बाद कार चालक कार को भगाने लगा तो भीड़ ने उसे रोक कर घेर लिया।