
Now every patient of cancer will be registered in bhilwara
भीलवाड़ा।
राज्य सरकार ने कैंसर के हर मरीज का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आदेश में कहा गया है कि कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम अनिवार्य है। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने देश में कैंसर के अनुसंधान और नियंत्रण कार्यक्रम की योजना, मार्गदर्शन, निगरानी व मूल्यांकन की सुविधा के लिए कैंसर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है।
सभी सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों व लैब में कैंसर मरीज के कन्फर्म होने पर सूचना स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक रूप से देनी होगी। संबंधित केंद्र संचालक रिपोर्ट जिले के सीएमएचओ को देंगे। राज्य में सभी चिकित्सक व एलोपैथिक, आयुष, यूनानी व अन्य चिकित्सकों की जिम्मेदारी होगी कि वे कैंसर के संदिग्ध मरीजों की सूचना भी देंगे। इससे सरकार कैंसर की रोकथाम, नियंत्रण, उपचार और कैंसर अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की योजना बना सकेगा। सूचना नहीं देने वाले संस्थानों पर कार्रवाई होगी।
भीलवाड़ा ६२५ रोगी पंजीकृत
Mahatma Gandhi Hospital महात्मा गांधी चिकित्सालय की कैंसर केयर यूनिट प्रभारी डा. कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में करीब ६२५ कैंसर रोगी पंजीकृत है। इनमें ५५० से अधिक के कीमोथेरेपी दी जा चुकी है। ४ कैंसर रोगी की मृत्यु हो चुकी है। चार मरीज भर्ती हैं।
कैंसर निदान शिविर ३० को
Mahatma Gandhi Hospital प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरूण गौड़ ने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंगलवार दोपहर १२ से २ बजे तक कैंसर शिविर में विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर रोगियों को परामर्श देंगे। रोगियों को कल्पना श्रीवास्तव से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बॉयोप्सी, सीटी स्केन, एमआरआई व अन्य जांच साथ लानी होगी। सीएमएचओ शर्मा, पीएमओ गौड, उप सीएमएचओ घनश्याम चावला, जिला समन्वयक सुनित श्रीमाली से सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
29 Jul 2019 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
