8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मनरेगा में अब ग्राम पंचायतों में बनेंगे खेल संकुल

निगरानी के लिए बनेगी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को मिलेगा बढ़ावा

Now sports complexes will be built in village panchayats under MNREGA
Now sports complexes will be built in village panchayats under MNREGA

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तथा युवाओं को स्वस्थ बनाने के साथ खेलों से जोड़ने के लिए मनरेगा के तहत गांवों में खेल मैदान बनाए जाएंगे। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल गतिविधियों से जुड़ सकें। इसके लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत गांवों में जिस अनुरूप जमीन मिलती है, उसी के अनुसार सबंधित गांव में खेल मैदान बनाया जाएगा। पंचायत समिति के अधिकारी ने बताया कि गांवों में खाली पड़ी चरागाह व बंजर जमीन पर खेल मैदान बनाकर यहां खेल संकुल बनाए जाएंगे, ताकि युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके। ग्राम पंचायतों में खेल संकुल का विकास कर विविध खेल गतिविधियों के लिए उचित स्थल का निर्माण एवं व्यवस्था की जाएगी।

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का सौंपी जिम्मेदारी

गांवों में खेल संकुल के निर्माण व रखरखाव के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला कलक्टर, जिला खेल अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जमीन के अनुसार खेल सुविधाएं होंगी विकसित

  • एक एकड़ से कम जमीन होने पर- ओपन जिम, हाइजंप, लोंगजंप।
  • 1 से 1.5 एकड़ तक जमीन पर-टेनिस, बास्केटबाल।
  • 1.5 से 3 एकड़ जमीन पर -फुटबाल और हॉकी।
  • 3 एकड़ से अधिक जमीन होने पर-क्रिकेट मैदान विकसित किए जाएंगे।