
अब शाला दर्पण पर शिक्षकों ऑनलाइन दर्ज करानी होगी उपस्थिति
भीलवाड़ा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी और कार्मिक ही नहीं अब सभी शिक्षकों नियमित शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर वेतन रोक दिया जाएगा। नई व्यवस्था एक सितंबर से लागू होगी। इस बारे में शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी शुरू की गई है। इसके बावजूद कई कर्मचारी समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे हैं। इसे शत-प्रतिशत लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब ऑनलाइन उपस्थिति का वेरीफिकेशन करने के बाद ही शिक्षकों को वेतन मिल पाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसके निर्देश जारी किए हैं। नई व्यवस्था स्कूलों व कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्मिकों पर लागू होगी। संबंधित अधिकारी दोपहर दो बजे के बाद ऑनलाइन उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे। प्रत्येक दिन शाम पांच बजे तक दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम के माध्यम से शाला दर्पण पोर्टल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी कार्मिक की निर्धारित अवधि व समय सीमा में ऑनलाइन उपस्थिति किसी कारण से दर्ज नहीं हुई है तो सुधार का मौका दिया जाएगा।
स्टाफ ने नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी
स्कूलों के स्टाफ ने जुलाई में ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की थी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिले के सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल में हाजिरी नहीं लगाने का कारण पूछा था।
छुट्टी भी ऑनलाइन ही मंजूर होगी
छुट्टी के लिए भी संबंधित कार्मिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विंडो से कार्मिक स्वयं के लॉग इन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से अवकाश अवधि और अवकाश के प्रकार का चयन कर आवेदन कर सकेंगे। संबंधित अधिकारी आवेदन पर ऑनलाइन ही स्वीकृति देंगे।
Published on:
11 Aug 2021 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
