30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सरकार ने कहा- 84 या 112 दिन में लगवाओं दूसरा टीका

डेढ़ लाख से अधिक लोगों को दूसरी दिन का ंइंतजारकोवेक्सीन अब भी 28 दिन में ही लगेगी

less than 1 minute read
Google source verification
अब सरकार ने कहा- 84 या 112 दिन में लगवाओं दूसरा टीका

अब सरकार ने कहा- 84 या 112 दिन में लगवाओं दूसरा टीका

भीलवाड़ा।
जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग एेसे हैं जिन्हें पहली डोज लगे 45 दिन हो चुके है। वे अब दूसरी डोज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब केन्द्र सरकार ने दूसरी डोज की अवधि बढ़ाकर १२ से १६ सप्ताह के बीच कर दी है। भीलवाड़ा में भी अब वैक्सिन की कमी हो गई है।
जिले में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत १६ जनवरी से फ्रंट लाइन वर्क र को टीका लगाना शुरू हुआ। एक मार्च से ६० साल से अधिक और १ अप्रेल से ४५ साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। एक मई से १८ साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अब तक ४ लाख १७६९८ लोगों को पहली डोज तथा ८२९७४ को दूसरी डोज लगी हैं।
सरकार ने दिए यह आदेश
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि कोविन पोर्टल पर कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के मध्य के अंतर को 42 दिन से बढ़ाकर १२ से १६ सप्ताह कर दिया गया है। यह परिवर्तन 14 मई की रात्री से लागू हो गया। इससे प्रथम डोज की दिनांक से 84 या ११२ दिन पूर्व ऑन लाइन एवं ऑन साइट अपाइन्टमेंट कोविन पोर्टल से नहीं लिया जा सकेगा। हालाकि कोवैक्सीन २८ दिन के बाद ही दूसरी डोज लगवाई जा सकेगी।