31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोषाहार में निकली इल्ली तो ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए स्कूल पर लगाया ताला

राउप्रा विद्यालय, बोरड़ा बावरियान में मंगलवार को बने पोषाहार में कीडे निकलने पर ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के बाहर हंगामा करते हुए मुख्य द्वार पर ताला

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Nutrition worm in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राउप्रा विद्यालय, बोरड़ा बावरियान में मंगलवार को बने पोषाहार में कीडे निकलने पर ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के बाहर हंगामा करते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।

शाहपुरा।
राउप्रा विद्यालय, बोरड़ा बावरियान में मंगलवार को बने पोषाहार में कीडे निकलने पर ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के बाहर हंगामा करते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी खेमाराम यादव ने प्रसंज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए आईएलआर को भिजवाया। जहां ग्रामीणों व स्कूल प्रशासन के बीच सुलह कर मामला शांत किया। मामला जिला अधिकारीयों के पास पहुंचा।

READ: गोवंश की हत्या के मामले में फूटा आक्रोश, बाजार बंद, दो युवक टावर पर चढ़े


जानकारी के अनुसार राउप्रा विद्यालय, बोरड़ा बावरियान स्कूल में बने पोषाहार में बनी दाल में इल्ली तैरती नजर आई। इसकी शिकायत बच्चों ने परिजनों से की। इस पर ग्रामीण लामबंद होकर विद्यालय पहुंचे और हंगामा करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम यादव ने आईएलआर गणेशराम मीणा व पटवारी शंकर सिंह मीणा को मौके पर भिजवाया। ग्रामीणों ने मीणा को बताया कि बच्चे पोषाहार को लेकर पहले भी परिजनों को शिकायत कर चुके है।

READ: भीलवाड़ा में कक्षा 9 व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 13 से

विद्यालय प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा। मीणा ने ग्रामीणों व शाला प्रधान सत्यनारायण कुमावत के बीच समझाईस करते हुए पोषाहार निरीक्षण के लिए ग्रामीणों की कमेटी बनाने को कहा। समझाईस के डेढ़ घंटे बाद ताला खोला गया। इस मौके पर सरपंच मन्नी देवी बावरी, उप सरपंच गोपाल गुर्जर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


जिलाधिकारियों को की शिकायत
माहौल ज्यादा बिगडते देख स्कूल प्रशासन ने जिलाधीश एवं जिला शिक्षाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समाज कंटक जानबूझकर विद्यालय को बदनाम करने के उद्धेश्य से हंगामा खड़ा करते हुए विद्यालय के ताला जड़ दिया।


विद्यालय विकास समिति की होगी बैठक
शाला प्रधान कुमावत ने बताया कि मैं बाहर था। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचा। समझाईस के बाद मामला शांत हुआ। इस संदर्भ में आज बुधवार को विद्यालय विकास समिति की बैठक रखी गई। जिसमें पोषाहार में हुई खामियों को सुधारने पर तथा विद्यालय विकास कार्यो को लेकर चर्चा की जाएगी।

Story Loader