23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओएई मशीन से तुरन्त पत्ता चलेगा कान में क्या बीमारी है

वल्र्ड हियरिंग दिवस पर चिकित्सालय में निशुल्क जांच व परामर्श शिविर

less than 1 minute read
Google source verification
OAE machine will immediately know what ear disease in bhilwara

OAE machine will immediately know what ear disease in bhilwara

भीलवाड़ा।
World hearing day विश्व श्रवण दिवस (वल्र्ड हियरिंग दिवस) के अवसर पर महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर के माध्यम से लोगों को कान की बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए जानकारियां दी गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सहआचार्य डॉ. जयराज वैष्णव एवं इएनटी रोग विशेषज्ञ ओपी शर्मा ने रोगियों की जांच की। World hearing day मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि राष्ट्रीय बहरापन नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत यह आयोजन किया गया।
पीएमओ डॉ. अरूण गौड ने बताया कि लोगों को कानों से संबंधित बीमारियों की जानकारी नही होती है। इसके लिए श्रवण दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक स्तर पर कान की बीमारी से संबंधित मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श की सुविधाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान उन्होंने कानों की बीमारियों से पीडित व्यक्तियों को अपने नजदीकी चिकित्सालय में जाकर नियमित जांच करवाने का आव्हान किया। जिला चिकित्सालय में इएनटी विभाग में बहरेपन का स्तर जांच ने के लिए बेरा व आडियोमेट्री की सुविधा मरीजों को दी जा रही है लेकिन शीघ्र हीं ओएई जांच की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। इसके लिए ओएई एवं इम्पीडेन्स जांच की दो मशीने चिकित्सालय में आ गई है। इम्पीडेन्स मशीन के आने से कान की जांच के बाद यह पता चल पाएगा कि सुनने में समस्या क्यो आ रही है। कान में पानी होने, हड्डी के क्षतिग्रस्त होने एवं ऑपरेशन करने की जरूरत है या नहीं इसका पता चल पाएगा। ओएई मशीन में प्रीमेच्योर बेबी, मिजल्स रूबेला से संक्रमित व कम वजनी बच्चों की स्क्रीनिंग की जा सकेगी। इससे जन्म होते हीं जांच के माध्यम से बीमारी का पता चल पाएगा।