
कोरोना से एक की मौत
भीलवाड़ा।
जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि ८९६ सैम्पलों की जांच की गई। उसमें से एक भी संक्रमित नहीं निकला है। लेकिन जिले के घोड़ास निवासी ५८ साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर ८१५ हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के 31,74६ पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं 30,7१३ ठीक भी हुए है। अभी जिले में 1० एक्टिव रोगी है।
------
तीन दिन से नहीं लगे टीके
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को भी वैक्सीन नहीं मिलने से शुक्रवार को जिले में कहीं भी टीकाकरण नहीं होगा। जबकि शहर में कई लोगों के दूसरी डोज के मैसेज उनके मोबाइल पर आ रहे है। इसके कारण लोग असंमजस की स्थिति में है कि टीके लगेंगे या नहीं। जबकि विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा कि है शुक्रवार को टीकाकरण नहीं होगा।
Published on:
02 Jul 2021 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
