
शिक्षक एंड्राइड फोन से सीखेंगे पढ़ाने के टिप्स
भीलवाड़ा।
माणिक्यलाल वर्मा व सेठ मुरलीधर मानसिंहका गल्र्स कॉलेज सहित सभी 8 सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से ऑनलाइन शुरू होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई। 15 दिन तक चलने वाली प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
राज्य सरकार के बिजौलियां में सरकारी कॉलेज खोलने के बाद इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस कॉलेज में 160 सीटों पर कला वर्ग के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत शामिल है।
पहले सत्र में यह कॉलेज कस्बे के तेजाजी चौक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अस्थाई रूप से पांच कमरों में संचालित होगा।हालांकि अभी बिजौलियां व बनेड़ा की सरकारी कॉलेज के लिए ३७-३७ बीघा जमीन आवंटन के बाद की रजिस्ट्री कराकर लीज सौंप दी गई। अब कॉलेज आयुक्तालय द्वारा भवन निर्माण के लिए जारी होने वाले बजट का इंतजार है।
कहां कितनी सीटों पर प्रवेश
एमएलवी (बॉयज) कॉलेज
बीए ऑनर्स प्रथम वर्ष अर्थशास्त्र में40 सीटें, बीए ऑनर्स प्रथम वर्ष भूगोल में 40 सीटें, बीए प्रथम वर्ष में 1120 सीटें, बी कॉम प्रथम वर्ष में 960 सीटें, बीएससी प्रथम वर्ष बायोलॉजी में 210 सीटें व बीएससी प्रथम वर्ष गणित में 210 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
सेमुमा (गल्र्स) कॉलेज
बीए प्रथम वर्ष में 560 सीटें, बी कॉम प्रथम वर्ष में 400 सीटें, बीएससी प्रथम वर्ष बायोलॉजी में 140 सीटें, बीएससी प्रथम वर्ष गणित में 70 सीटें व होम साइंस प्रथम वर्ष में 70 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
06 Jun 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
