23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन ऋण वितरण ने छीना जीएसएस से काम

मार्जिन मनी भी मिल पाना मुश्किल

2 min read
Google source verification
Online loan disbursement took away work from GSS in bhilwara

Online loan disbursement took away work from GSS in bhilwara

भीलवाड़ा।
प्रदेश में पहली बार किसानों को ऑनलाइन ऋण दिया जा रहा है। पैसा सीधे खातों में आने लगा है। इसके चलते प्रदेश Central co-operative bank की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी व व्यवस्थापकों के पास काम नहीं बचा है। इन कर्मचारियों को किसानों को ऋण वितरण से २ प्रतिशत के मार्जिन भी नहीं मिल पा रहा है।


Central co-operative bank सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन ने आदेश दिया कि प्रदेश की ६५०० समितियों पर ई-मित्र का काम होगा। अभी 1851 जीएसएस यह काम करने लगे हैं और शेष को जल्द ई-मित्र सेवा से जोड़ा जाएगा। इससे आमजन को राहत मिलेगी लेकिन जीएसएस व्यवस्थापक व अध्यक्षों में रोष है। अब तक जीएसएस समितियां खरीफ-रबी फसली ऋण का वितरण दो-दो करोड़ रुपए तक करती थी। इसके बदले समिति को २ प्रतिशत मार्जिन मनी मिलती थी। उससे वह अपना व्यवसाय करती थी लेकिन इस बार ६ जून से ऑनलाइन वितरण तथा एक समिति स्तर पर अधिकत्तम ५० लाख तक का ही ऋण वितरण सीधे किसानों के खाते में करने से मार्जिन मनी मुश्किल हो गई।

दो अक्टूबर को ग्राम सभा
Central co-operative bank गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को जीएसएस पर विशेष आमसभा होगी। समिति नए सदस्य बनाएगी। ई-मित्र की शुल्क सूची प्रकाशित करेगी। ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज जारी करना, पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

ग्राम सभा का होगा निरीक्षण
ग्राम सभा को लेकर कमेटियां बनाई गई है। राज्य स्तर पर रजिस्ट्रार अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक शीर्ष बैंक को सदस्य एवं महाप्रबन्धक को सदस्य सचिव बनाया है। खंड स्तर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार को अध्यक्ष, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी को सदस्य एवं शीर्ष बैंक क्षेत्रीय प्रबन्धक को सदस्य सचिव बनाया। जिला स्तर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक अध्यक्ष, उप रजिस्ट्रार व विशेष लेखा परीक्षक को सदस्य एवं सीसीबी के ईओ को सदस्य सचिव बनाया गया है। कमेटी अधिकारी अपने-अपने जिलों में 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के आयोजन में भाग लेंगे।