भीलवाड़ा

कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए खोला ऑनलाइन पोर्टल

ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक किए जा सकेंगे

2 min read
Jul 18, 2025
Online portal opened for admission in first semester of graduation in college

सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़ तथा कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल पुनः खोल दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक किए जा सकेंगे। कन्या महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर जारी वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। 18 जुलाई को प्रथम प्रवेश सूची का प्रकाशन किया जाएगा। स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान गणित, जीव विज्ञान तथा गृह विज्ञान संकाय में विभिन्न आरक्षण श्रेणियों में रिक्त सीटों के आधार पर 22 जुलाई तक छात्र-छात्राएं पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 25 जुलाई को प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन होगा। विद्यार्थियों के महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों का सत्यापन तथा ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रहेगी। 30 जुलाई को द्वितीय प्रवेश सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

इन श्रेणियां के लिए होंगे आवेदन

कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा में स्नातक स्तर प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सीमा गौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम चरण के दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। दस्तावेज सत्यापन के आधार पर रिक्त सीटों की संभावनाओं को देखते हुए बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी गणित तथा बीकॉम में प्रथम सेमेस्टर में सभी श्रेणियों के लिए पुनः आवेदन मांगे गए हैं।

स्नातक कला वर्ग में अनुसूचित जनजाति तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए तथा बीएससी बायोलॉजी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणियां के लिए ऑनलाइन आवेदन खोले गए हैं। हमीरगढ़ के स्नातक स्तर के प्रवेश नोडल अधिकारी सुधा नवल ने बताया कि महाविद्यालय में सभी श्रेणियों की रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। गंगापुर के नोडल अधिकारी सुखपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला संकाय में अनुसूचित जाति तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

Published on:
18 Jul 2025 08:53 am
Also Read
View All

अगली खबर