30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले सोने के तोल पर तीसरी आंख की नजर , दो दिन में तोली 3710 किलो अफीम

33 गांवों के 590 अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय की गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Opium weights of opium-producing farmers in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सिंगोली चारभुजा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में नारकोटिक्स विभाग की ओर से स्थापित अस्थाई अफीम तोल केन्द्र पर भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले के अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय करने का कार्य जारी है।

बरून्दनी।

सिंगोली चारभुजा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में नारकोटिक्स विभाग की ओर से स्थापित अस्थाई अफीम तोल केन्द्र पर भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले के अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय करने का कार्य जारी है। मंगलवार एवं बुधवार को 33 गांवों के 590 अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय की गई।

READ: हाईटेंशन लाइन के टावर पर लटका मिला छात्र का शव

अफीम तोल केन्द्र के प्रभारी जिला अफीम अधिकारी सी एस प्रसाद के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा, कृषि निरीक्षक रंजेश सहित 10 अधिकारी तथा श्रमिकों का समूह तोल केंद्र पर व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं।

READ: दिल के साथ दौलत लूटने वाली महज तीन घंटे की दुल्हन को तलाशने एमपी जाएगी पुलिस

जिला अफीम अधिकारी प्रसाद ने बताया कि दो दिनों में अफीम उत्पादक कृषकों से 3710 किलो 370 ग्राम अफीम क्रय की गई। क्रय की गई अफीम के लिए कृषकों को 52 लाख 9 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया। लम्बर दारों का कमीशन 76 हजार 400 रुपए की राशि दी गई।

READ: चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

शुक्रवार को आठ गांवों की तुलेगी अफीम
शुक्रवार को बेगूं तहसील के नाल अ व ब, बिछोर, खेड़ी नाल, सुवानियां, अनोपपुरा काकाजी,पपाड़ावास, मंडावरी सहित 8 गाँवों के कृषकों की अफीम क्रय की जाएगी।

अजमेर डिस्कॉम के जीएसएस ठेका प्रथा से मुक्त

भीलवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम भीलवाड़ा के अधीन ग्रिड सब स्टेशन को अब ठेकों पर नहीं दिया जाएगा। ये ठेका प्रथा एक अप्रेल से समाप्त कर दी गई। अधीक्षक अभियंता केएस सिसोदिया ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 33 व 11 केवी के 18 ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) अभी तक ठेका प्रथा के तहत संचालित किए जा रहे थे, लेकिन भीलवाड़ा शहर के उपभोक्ताआें की मीटर बिलिंग, राजस्व व मेंटनेस व्यवस्था निजी कम्पनी सिक्योर मीटर्स के संभालने के साथ ही जिले में ग्रिड सब स्टेशन को ठेके पर देने की व्यवस्था खत्म कर दी गई। उन्होंने बताया कि शहर में सिक्योर कम्पनी के काम संभालने से भीलवाड़ा वृत के चार खंड समाप्त कर दिए गए है। यहां कार्यरत २४ अभियंता व १५० कर्मचारियों को अब इन जीएसएस पर लगाया गया है। ये कर्मी ही अब जीएसएस की व्यवस्था संभालेंगे।

Story Loader