
सिंगोली चारभुजा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में नारकोटिक्स विभाग की ओर से स्थापित अस्थाई अफीम तोल केन्द्र पर भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले के अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय करने का कार्य जारी है।
बरून्दनी।
सिंगोली चारभुजा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में नारकोटिक्स विभाग की ओर से स्थापित अस्थाई अफीम तोल केन्द्र पर भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले के अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय करने का कार्य जारी है। मंगलवार एवं बुधवार को 33 गांवों के 590 अफीम उत्पादक कृषकों की अफीम क्रय की गई।
अफीम तोल केन्द्र के प्रभारी जिला अफीम अधिकारी सी एस प्रसाद के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा, कृषि निरीक्षक रंजेश सहित 10 अधिकारी तथा श्रमिकों का समूह तोल केंद्र पर व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं।
जिला अफीम अधिकारी प्रसाद ने बताया कि दो दिनों में अफीम उत्पादक कृषकों से 3710 किलो 370 ग्राम अफीम क्रय की गई। क्रय की गई अफीम के लिए कृषकों को 52 लाख 9 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया। लम्बर दारों का कमीशन 76 हजार 400 रुपए की राशि दी गई।
शुक्रवार को आठ गांवों की तुलेगी अफीम
शुक्रवार को बेगूं तहसील के नाल अ व ब, बिछोर, खेड़ी नाल, सुवानियां, अनोपपुरा काकाजी,पपाड़ावास, मंडावरी सहित 8 गाँवों के कृषकों की अफीम क्रय की जाएगी।
अजमेर डिस्कॉम के जीएसएस ठेका प्रथा से मुक्त
भीलवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम भीलवाड़ा के अधीन ग्रिड सब स्टेशन को अब ठेकों पर नहीं दिया जाएगा। ये ठेका प्रथा एक अप्रेल से समाप्त कर दी गई। अधीक्षक अभियंता केएस सिसोदिया ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 33 व 11 केवी के 18 ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) अभी तक ठेका प्रथा के तहत संचालित किए जा रहे थे, लेकिन भीलवाड़ा शहर के उपभोक्ताआें की मीटर बिलिंग, राजस्व व मेंटनेस व्यवस्था निजी कम्पनी सिक्योर मीटर्स के संभालने के साथ ही जिले में ग्रिड सब स्टेशन को ठेके पर देने की व्यवस्था खत्म कर दी गई। उन्होंने बताया कि शहर में सिक्योर कम्पनी के काम संभालने से भीलवाड़ा वृत के चार खंड समाप्त कर दिए गए है। यहां कार्यरत २४ अभियंता व १५० कर्मचारियों को अब इन जीएसएस पर लगाया गया है। ये कर्मी ही अब जीएसएस की व्यवस्था संभालेंगे।
Published on:
05 Apr 2018 11:26 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
