
Overload and jalopy roadways buses in bhilwara
भीलवाड़ा ।
कमाई की चाह में ओवरलोड व खटारा रोडवेज बसें भीषण गर्मी में यात्रियों के पसीना छुड़ा रही है। रविवार को ही एेसा वाक्या भीलवाड़ा आगार की बस के जयपुर मार्ग पर खराब होने से हुआ।
यहां रोडवेज बस स्टैंड से दोपहर एक बजे रवाना हुई नॉन स्टॉप बस में सवार यात्रियों का गुस्सा तब उबाल मारने लगा, जब बस एक्सप्रेस होने के बावजूद हर चौराहे पर रूकने लगी। यात्रियों ने इसका विरोध किया तो चालक व परिचालक यात्रियों से ही उलझ पड़े। जयपुर पहुंचने से पहले ही बस खराब हो गई। उसका टायर फट गया। शाम छह बजे के स्थान पर बस साढ़े सात बजे जयपुर बस स्टैंड पर पहुंची।
जागेटिया को मिलेगा एचीवमेंट अवार्ड
भीलवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब केजिलाध्यक्ष राकेश-कुसुम जागेटिया का चयन ऑनर टू एक्सीलेंस एचीवमेंट अवार्ड के लिए किया। जागेटिया को यह अवार्ड10 जून को नई दिल्ली में दिया जाएगा।
अधूरा काम छोड़ गया ठेकेदार, क्षेत्रवासी परेशान
भीलवाड़ा. बाबाधाम के पीछे श्याम नगर में पाइपलाइन डालने के लिए ठेकेदार सड़क पर बड़े गड्डे खोदकर चला गया। १० दिनों से काम बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। पार्षद व न्यास अधिकारियों से शिकायत के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया। गढ्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। शनिवार को भी गड्डे में गिरकर घायल हो गया।
कैंसर परामर्श शिविर में 50 की जांच
भीलवाड़ा. कैंसर केयर परामर्श शिविर रविवार को केपी टावर राजीव गाँधी ओडिटॉरियम के पास हुआ। कैंसर केयर के कैलाश सोनी एवं बलराज आचार्य ने बताया, जयपुर के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मोहन शर्मा ने 50 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।
सदस्यता अभियान शुरू
भीलवाड़ा. राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की बैठक पुर में घाटी के हनुमान मन्दिर परिसर में हुई। गोपाललाल माली की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासभा ने विशेष सदस्यता अभियान छेड़ा गया।मीठुलाल माली, भैरूलाल माली, रामस्वरूप गोयल, जगदीश ढीबरिया, नानूराम सतरावला, शंकरलाल गोयल व सीताराम माली को महासभा का प्रथम सदस्य बनाया गया।
भीलवाड़ा के पुर रोड स्थित जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के पीछे मोखमपुरा में रविवार सुबह नवजात का शव सड़क पर पड़ा मिला। नवजात अपरिपक्व था। शव देखकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना प्रतापनगर थाना पुलिस वहां पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। फेंकने वाले का पता नहीं चल पाया।-पत्रिका
Published on:
04 Jun 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
