
फिल्म पद्मावति के विरोध में शनिवार को सर्वसमाज के आह्वान पर भीलवाड़ा बंद रहेगा। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है।
भीलवाड़ा।
चित्तौडग़ढ़ की महारानी पद्मिनी पर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ओर से इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर बनाई फिल्म पद्मावती का विरोध तेज हो गया है। फिल्म के विरोध में शनिवार को सर्वसमाज के आह्वान पर भीलवाड़ा बंद रहेगा। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। इस बंद में कई निजी स्कूलों ने भी समर्थन किया है। हालांकि डीईओ माध्यमिक प्रथम अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल यथावत रूप से चलेंगे।
शहर के मेडिकल स्टोर भी एक घंटा बंद रहेंगे। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के जिला प्रवक्ता हेमेंद्रसिंह ने बताया कि इसकी तैयारियों के लिए बैठक भी हुई। इसमें जिलाध्यक्ष प्रदीपकुमार सिंह सिंगोली ने कहा, बंद में सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है। सुबह दस बजे सभी संगठन के लोग चित्रकूटधाम पर एकत्रित होंगे। इसके बाद कंट्रोल रूम के बाहर अंबेडकर सर्किल पर सभा होगी। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पद्मावती फिल्म के प्रति रोष जाएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम सर्व समाज की ओर से ज्ञापन दिया जाएगा।
आमजन को नहीं करें परेशान
करणी सेना के प्रदेश महासचिव विश्वबंधुसिंह राठौड़ ने कहा कि सभी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने के लिए अनुशासित रहकर काम करें। इसमें सभी लोग मर्यादा में रहे। इसमें किसी आमजन को परेशानी नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि बंद का आह्वान शाम चार बजे तक ही का रखा गया है।
इन संगठनों का समर्थन
स्वर्णकार समाज, व्यापार संघ, नेताजी सुभाष मार्केट एसोसिएशन, बालाजी मार्केट एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, भीलवाड़ा बार एसोसिएशन, सर्व ब्राह्मण समाज, कीर, सुवालका, पूर्बिया, खटीक, सिंधी, सुखवाल, तेली साहू समाज, बैरागी आदि समाज का समर्थन मिला है।
Published on:
24 Nov 2017 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
