
पहले कबूला हत्या कर नदी में फेंकी पिस्तौल, फिर पलट गया
युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा पुलिस के रिमांड पर चल रहे शातिर अपराधी शेरू ने हत्या के बाद पिस्तौल बेड़च नदी में फेंकने की झूठी कहानी सुनाकर पुलिस की परेड करवा दी, लेकिन आखिर आरोपी का झूठ पुलिस ने पकड़ लिया। अब हत्या में काम ली गई पिस्तौल बरामदगी के प्रयास शुरू हो गए हैं। pahale kaboola hatya kar nadee mein phenkee pistaul, phir palat gaya
पुलिस के अनुसार निम्बाहेड़ा निवासी विनोद कीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कीर खेड़ा निवासी व हाल गणेशपुरा में रह रहे सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में पिस्तौल और मृतक का मोबाइल बेड़च नदी में फेंक दिया था।
इसके बाद निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचकर आरोपी की मौजूदगी में बेड़च नदी में पिस्तौल और मोबाइल की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी गुमराह कर रहा है। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने आखिर पुलिस के सामने सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पिस्तौल नदी में फेंकने की झूठी जानकारी दी थी। पुलिस विनोद कीर की हत्या में काम ली गई पिस्तौल बरामदगी के प्रयास कर रही है। आरोपी ने विनोद की हत्या क्यों की थी, इस बारे में पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है।
Published on:
04 Jun 2023 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
