26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंथर ने आबादी क्षेत्र में हमला कर किया दो को जख्मी, ग्रामीणों ने घेरा डालकर पैंथर को पकड़ा

साबदड़ा ग्राम में शनिवार सुबह गांव में घुसे पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर दो जनों को घायल कर द‍िया

2 min read
Google source verification
bhilwara bhilwara news, Panther attacks in population area in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

आसींद उपखंड क्षेत्र के नेगडिया ग्राम पंचायत के साबदड़ा ग्राम में शनिवार सुबह गांव में घुसे पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में दो जने घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

ब्राह्मणों की सरेरी।

आसींद उपखंड क्षेत्र के नेगडिया ग्राम पंचायत के साबदड़ा ग्राम में शनिवार सुबह गांव में घुसे पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में दो जने घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

READ: बेटे को कमरे में बंद कर मां ने किया आत्मदाह, मौके पर ही मौत

आसींद उपखंड क्षेत्र के नेगडिया ग्राम पंचायत के साबदड़ा ग्राम में शनिवार सुबह गांव में घुसे पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में दो जने घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

READ: ब्रामरों का बढिया क्षेत्र में दिखा पैंथर का जोड़ा व दो शावक


जानकारी के अनुसार साबदड़ गांव में सुबह करीब आठ बजे पैंथर घुस गया। वह गांव में दहाड़ मारता हुआ चारों तरफ भागने लगा। पैंथर की दहाड़ सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। पैंथर ने भारलिया निवासी जमुनादास 70 पुत्र मथुरादास व जैतगढ़ निवासी छोटूदास 50 पुत्र जगरूपदास बैरागी पर हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा डालकर डंडों व रस्सों की मदद से आखिरकार करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद पैंथर को काबू में किया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं आसींद विधायक रामलाल गुर्जर ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली।

ब्रामरों का बढिया क्षेत्र में दिखा पैंथर का जोड़ा

करेड़ा। करेड़ा क्षेत्र के ब्रामरों का बढिया क्षेत्र में स्थित एक ग्रेनाइट की खदान में शुक्रवार शाम पैंथर देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पेंथर ने ब्रामरो का बढ़िया में एक बछड़े का भी शिकार किया। वहीं ग्रेनाइट में श्रमिकों के पीछे पीछे भी दौड़ा। वहीं ग्रामीणों ने बताया पैंथर का जोड़ा है, जिनके साथ दो शावक भी हैं। जो क्षेत्र में चार दिनों से घूम रहे है।

ट्रेन की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत
भीलवाड़ा -अजमेर रेलवे लाइन पर कोठारी पुलिया पर ट्रेन की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई ।मृतक अजमेर ? जिले का निवासी बताया गया है ।मांडल थाने के दीवान प्यार चंद ने बताया कि अजमेर जिले के साकरिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ हेमेंद्र सिंह राजपूत 35 अभी भदालीखेड़ा में रहकर ट्रैक्टर चालक का कार्य कर रहा था। आज धर्मेंद्र सिंह कोठारी नदी पुलिया से गुजरते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में कर राजकीय अस्पताल के शवगृह पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है ।दीवान प्यार चंद का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल पाया कि धर्मेंद्र सिंह हादसे का शिकार हुआ या उसके साथ कोई और घटना घटित हुई ।इस दिशा में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।