15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंथर बाड़े में घुस, कर लिया शिकार

  राजस्थान के पचतौली गांव में रविवार रात पैंथर में घुस कर बाड़े ने शिकार कर लिया। यहां बाड़े में पैंथर ने दो पाडों का शिकार किया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह सामने आने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। Panther entered the enclosure, hunted

less than 1 minute read
Google source verification
पैंथर बाड़े में घुस, कर लिया शिकार

पैंथर बाड़े में घुस, कर लिया शिकार

राजस्थान के पचतौली गांव में रविवार रात पैंथर में घुस कर बाड़े ने शिकार कर लिया। यहां बाड़े में पैंथर ने दो पाडों का शिकार किया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह सामने आने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। painthar baade mein ghus, kar liya shikaar

चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थानान्तर्गत पचतौली गांव में रहने वाले उदयलाल जटिया ने मकान के पास ही स्थित अपने बाड़े में मवेशी बांध रखे थे। रविवार रात को बाड़े में पैंथर घुस गया। उसने वहां बंधे दो पाडों का शिकार कर लिया। सोमवार को सुबह उदयलाल की पत्नी बाड़े में पहुंची तो दोनों पाडे मृत मिले। जिनकी गर्दन से खून निकल रहा था। painthar baade mein ghus, kar liya shikaar

जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। इधर, गांव में पैंथर की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही लोगों में भय का माहौल है।