
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए इस साल भी संस्था प्रधान अपने अध्यापकों के जरिए अभिभावकों तक निमंत्रण पत्र भेजेंगे
भीलवाड़ा।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए इस साल भी संस्था प्रधान अपने अध्यापकों के जरिए अभिभावकों तक निमंत्रण पत्र भेजेंगे। इसकी भाषा होगी-'हे प्रियवर अभिभावक, अपने बच्चों को सरकारी स्कूल भेजिए।
इसमें अध्यापक अपने स्कूल की खूबियां भी बताएंगे। इस बार भी सरकारी स्कूलों में दो चरणों में प्रवेशोत्सव अभियान चलाकर नामांकन का लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यालय परिसीमन क्षेत्र में आने वाले 6 से 14 आयु वर्ग के उन सभी बच्चों को जो शिक्षा से वंचित रहे हैं। पीईईओ लॉगिन पर विद्यालय में चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम (सीटीएस) के आधार पर नामित करने के निर्देश दिए गए है।
घर-घर जाएगी शिक्षकों की टोली
विभाग के अनुसार 30 अप्रेल को शिक्षक-अभिभावक परिषद की बैठक, प्रवेशोत्सव के संबंध में जानकारी देना, प्रार्थना सभा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के तिलक लगाकर स्वागत करने, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व पौधरोपण करवाने, घर-घर संपर्क कर कार्ड वितरण करना, 2 मई को जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं बच्चों के साथ रैली निकालने, 3 मई को जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम करने, प्रार्थना सभा के दौरान नया प्रवेश लेने वाले बालक-बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत करने, 4 मई को विद्यालय में प्रवेश से वंचित बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करने, 5 मई को बाल सभा, स्थानीय स्तर पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने, प्रभात फेरी तथा नव प्रवेशित बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
कार्यक्रम गहनता से होगा संचालित
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को गहनता से संचालित किया जाएगा। जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों को पूर्णरूप से विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने का संकल्प रहेगा।
अशोककुमार पारीक, अतिरिक्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा
Published on:
09 Apr 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
