27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा की सड़क पर पार्किंग, परेशान जनता, जिम्मेदार मौन

भीलवाड़ा. शहर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है लेकिन पार्किंग की कमी खल रही है। लिहाजा अवैध पार्किंग बढ़ रही है, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा की सड़क पर पार्किंग, परेशान जनता, जिम्मेदार मौन

भीलवाड़ा की सड़क पर पार्किंग, परेशान जनता, जिम्मेदार मौन

भीलवाड़ा. शहर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है लेकिन पार्किंग की कमी खल रही है। लिहाजा अवैध पार्किंग बढ़ रही है, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है। स्थिति यह है कि शहर के प्रमुख मार्गों पर हर दिन कई बार जाम लगता है। इनमें एंबुलेंस भी फंस जाती है। मुख्य मार्गों की औसत चौड़ाई 50 से 60 फीट है, जो अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की वजह से सिमट गई। कई जगह ये सड़कें 30 तो कई जगह 10 फीट की ही बची।


नगर परिषद ने पार्किंग के कोई इंतजाम नहीं किए है। सड़कों पर अवैध पार्किंग के कारण रोजाना जाम लग रहा है। शहर में ऐसी कोई सडक नहीं है, जहां अवैध रूप से वाहन पार्क नहीं हो रहे हैं। हालांकि जिम्मेदार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। समस्या से निपटने के लिए न प्लान है और न ही पुलिस प्रयास कर रही है।

जिम्मेदार अफसर व्यवस्था सुधारने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। कई बैंकों के पास पार्किंग की जगह नहीं होने से दिनभर बैंकों के बाहर जाम लगता है। जिन शोरुम ने पार्किंग की जगह छोड़ रखी है उन्होंने फुटपाथ ऊंचे बना रखे हैं। इससे वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं।
शहर में ऐसे हैं हालात

भीलवाड़ा में साबुन मार्ग पर कई बैंक हैं। इनके पास पार्किंग नहीं है। ग्राहक वाहन सड़क पर खड़े करते हैं। इन बैंकों के सामने भी कई दुकानें हैं। उनके वाहन भी सड़क पर खड़े करते है। ऐसे में दूसरे वाहन चालकों को निकलने को जगह तक नहीं मिलती। यहां कई बार जाम लगता है। नागौरी गार्डन में बैंकों के बाहर यही स्थिति है। सेवासदन मार्ग पर बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन वाहन सड़क पर खड़े होते है। शाम की सब्जी मंडी में भी यही समस्या है। यहीं हाल शोरूमों के भी है। यहां खरीदारी के लिए आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन पार्क करके राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे।
कॉम्पलेक्स में बना दी दुकानें

शहर में करीब 300 कॉम्पलेक्स हैं। इनके नक्शे में पार्किंग का स्थान है, लेकिन मौके पर दुकानें बना रखी है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
बैंकों को करेंगे पाबन्द

भीलवाड़ा शहर में पार्किंग के लिए आजाद चौक है। परिषद ने शहर में 18 से 20 पार्किंग स्थल बना रखे हैं। कई वाणिज्यिक परिसर, बैंक और शोरूमों के बाहर वाहनों की भीड़ रहती है, इसके लिए इनको पाबन्द कराएंगे कि वे अपने पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कराएं।
- हेमाराम, आयुक्त नगर परिषद