
भीलवाड़।
जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर। विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने को जयपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विदेश मंत्रालय 20 फरवरी को भीलवाड़ा के सिटी पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू करेगा।
सांसद सुभाष बहेडिय़ा नागौरी गार्डन के सिटी डाकघर में पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन करेंगे। डाक अधीक्षक केके बुनकर ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए 3 काउंटर स्थापित होंगे। विभाग ने सेवा शुरू करने के लिए पहले दो माह जयपुर से कर्मचारी आएंगे।
पासपोर्ट के लिए तीन काउंटर में से पहले पर दस्तावेज जांचे जाएंगे। दूसरे व तीसरे पर फोटो खींचने आदि कार्य होंगे। एक दिन में 20 टोकन जारी होंगे। आवेदक को पासपोर्ट ऑफिस की साइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए जन्म तिथि व निवास स्थान दस्तावेज और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एनेक्सर डी ऑनलाइन भरना होगा। सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय से एनओसी लानी होगी। आवेदन के करीब एक माह में पासपोर्ट तैयार हो जाएगा। जो जयपुर से डाक से घर आएगा। 18 वर्ष से कम उम्र के आवेदकों के 1000 रुपए लगेंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों को 1500 रुपए अदा करने होंगे।
Published on:
31 Jan 2019 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
