
भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की यह राशि नामांतरण खुलवाकर जमाबंदी की नकलों के लिए मांगी गई थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी अजयसिंह यादव को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टोंक जिले के सरसड़ी निवासी रमेश प्रजापत व शंकर प्रजापत ने एसीबी टोंक को शिकायत दी कि उन्हें नामांतरण खुलवा कर जमाबंदी की नकलें प्राप्त करनी थी। इसके लिए वे वनस्थली पटवारी अजय सिंह यादव से मिले। यादव ने इस कार्रवाई के लिए पांच हजार रुपए की मांग की।
एसीबी ने परिवादियों की शिकायत का सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाये जाने पर सोमवार को को एसीबी भीलवाड़ा से सीआई हनुमान सिंह टोंक पहुंचे और पटवार हल्का वनस्थली के पटवारी अजय सिंह को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टोंक एसीबी की टीम भी साथ थी।
रिश्वत के आरोपित रेवेन्यू इंस्पेक्टर को जेल भेजा
भीलवाड़ा में साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सुवाणा का भू-अभिलेख निरीक्षक (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) जगदीश शर्मा को सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने अदालत में पेश किया। जहां से एसीबी की विशिष्ट अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपित को सुवाणा निवासी गणेश गाडरी की शिकायत पर रिश्वत लेते रविवार को गिरफ्तार किया था। पैतृक जमीन की पत्थरगढ़ी करवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
चलती जीप में अचानक आग लगी
रायपुर में गंगापुर करेड़ा मार्ग स्थित आटावाड़ा चौराहे पर हरिपुरा चौराहा से आ रही चलती जीप में अचानक आग लग गई। मार्ग से गुजर रहे कौशल राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश दाधीच व भारत विकास परिषद रायपुर के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव ने भीलवाड़ा अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। राहगीरों ने आग बुझाने में आग पर काबू पाया। इस दौरान सैकड़ों राहगीर एकत्रित हो गए। बोलेरो गाड़ी हरिपुरा चौराया से सहाड़ा तहसील के उल्लाई ग्राम में पारीक परिवार में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
Published on:
30 Oct 2017 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
