24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच हजार के लिए डोल गया पटवारी का मन, वनस्‍थली मेें घूस लेते धरा गया

भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Patwari arrested for taking bribe, Bhilwara latest hindi news, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi

भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की यह राशि नामांतरण खुलवाकर जमाबंदी की नकलों के लिए मांगी गई थी।

READ: दुकान से सामान ले रहे उपभोक्ता का तीस हजार रुपए से भरा बैग पार


जानकारी के अनुसार सोमवार को टोंक जिले के वनस्थली पटवार हल्का के पटवारी अजयसिंह यादव को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टोंक जिले के सरसड़ी निवासी रमेश प्रजापत व शंकर प्रजापत ने एसीबी टोंक को शिकायत दी कि उन्हें नामांतरण खुलवा कर जमाबंदी की नकलें प्राप्त करनी थी। इसके लिए वे वनस्थली पटवारी अजय सिंह यादव से मिले। यादव ने इस कार्रवाई के लिए पांच हजार रुपए की मांग की।

READ: कॉलेज में क्रिकेट टीम के चयन में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन

एसीबी ने परिवादियों की शिकायत का सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाये जाने पर सोमवार को को एसीबी भीलवाड़ा से सीआई हनुमान सिंह टोंक पहुंचे और पटवार हल्का वनस्थली के पटवारी अजय सिंह को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टोंक एसीबी की टीम भी साथ थी।

रिश्वत के आरोपित रेवेन्यू इंस्पेक्टर को जेल भेजा

भीलवाड़ा में साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सुवाणा का भू-अभिलेख निरीक्षक (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) जगदीश शर्मा को सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने अदालत में पेश किया। जहां से एसीबी की विशिष्ट अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपित को सुवाणा निवासी गणेश गाडरी की शिकायत पर रिश्वत लेते रविवार को गिरफ्तार किया था। पैतृक जमीन की पत्थरगढ़ी करवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।

चलती जीप में अचानक आग लगी

रायपुर में गंगापुर करेड़ा मार्ग स्थित आटावाड़ा चौराहे पर हरिपुरा चौराहा से आ रही चलती जीप में अचानक आग लग गई। मार्ग से गुजर रहे कौशल राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश दाधीच व भारत विकास परिषद रायपुर के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव ने भीलवाड़ा अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। राहगीरों ने आग बुझाने में आग पर काबू पाया। इस दौरान सैकड़ों राहगीर एकत्रित हो गए। बोलेरो गाड़ी हरिपुरा चौराया से सहाड़ा तहसील के उल्लाई ग्राम में पारीक परिवार में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।