18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर रामा के घर से पिस्टल व पांच कारतूस बरामद, लाइसेंस नागालैंड का निकला

हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Pistol recovered from Hrithsheet Ramas house in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news

हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया।

भीलवाड़ा।

कोतवाली थाना क्षेत्र में आगजनी और युवती से छेड़छाड़ के आरोप में जोधपुर से धरे गए प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। वारदात में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस ने दोपहर बाद आरोपित के रमेश चन्द्र व्यास नगर स्थित आवास से बरामद की। उसके घर से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पिस्टल का लाइसेंस नागालैंड का निकला। वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

READ: फिल्म पद्मावती के विरोध में 25 को भीलवाड़ा बंद का आहृवान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि 21 अक्टूबर को एक युवती ने कोतवाली में रामा और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दी कि रामा नशे में अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा और हंगामा कर जबरन दरवाजा खुलवाया। उसके बाद उसने छेड़छाड़ की पटाखे जलाकर आग लगाने का प्रयास किया। विरोध करने पर पिस्टल निकाल कर धमकाया। आरोपित रामा के जोधपुर स्थित एक होटल में होने की सूचना पर बुधवार देर रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी बरदीचंद गुर्जर ने आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

READ: लहसुन की आड़ में 208 किलो डोडा चूरा ले जा रहे साला-बहनोई धरे गए

लाइसेंस नागालैंड का, दो जनप्रतिनिधि भी संदेह के दायरे में

आरोपित रामा के आवास से बरामद पिस्टल का लाइसेंस नागालैंड से सम्बन्धित होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने जांच को नई दिशा दी है। गत दिनों नागालैंड से फर्जी तरीके से हथियारों का लाइसेंस जारी होने का खुलासा पुलिस मुख्यालय ने किया था। इस मामले में भीलवाड़ा के दो जनप्रतिनिधि भी संदेह के दायरे में है। एेसे में बरामदशुदा पिस्टल का लाइसेंस फर्जी होने की आशंका के चलते पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ आरोपित रामा ने बताया कि उसने फरारी कोटा ,जोधपुर, जयपुर , दिल्ली व उदयपुर में गुजारी।