
Plasma therapy can also be done in private hospital in bhilwara
भीलवाड़ा।
निजी हॉस्पिटलोंं में भी प्लाज्मा थैरेपी हो सकेगी। कोविड-19 के लिए तय किए गए हॉस्पिटलों के लिए इसकी दरें सरकार ने तय कर दी हैं। प्लाज्मा थैरेपी के लिए यदि प्लाज्मा की जरूरत होती है तो उसे राजकीय चिकित्सालयों की ओर से निजी चिकित्सालयों को प्लाज्मा प्रति बैग 200 एमएल की राशि लेकर दी सकेगी। कोई भी निजी हॉस्पिटल थैरेपी के लिए तय राशि से अधिक राशि नहीं ले सकेंगे। इसे लेकर चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने आदेश जारी किए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में नियमित प्लाज्मा थैरेपी की जा रही है। अब तक भीलवाड़ा में एक दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित से नेगेटिव हो चुके लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके है। इसके अलावा कई लोग जयपुर, उदयपुर तथा दिल्ली जाकर भी प्लाज्मा डोनेट कर चुके है। राज्य सरकार के निर्देश पर अब निजी चिकित्सालय में भी कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। ऐसे में किसी मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता है तो सरकारी अस्पताल प्लाज्मा १६ हजार ५०० रुपए में निजी चिकित्सालय को दे सकते है। क्योंकि इसके प्रोसेस में लगभग इतनी ही राशि व्यय हो रही है। इससे अब निजी अस्पतालों में भर्ती रोगियों को भी प्लाज्मा चढ़ाया जा सकेगा।
गर्ग ने किया प्लेटलेट्स दान
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान के प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किया। संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि निजी चिकित्सालय में भर्ती महिला रोगी के लिए एसडीपी की आवश्यकता होने पर महात्मा गांधी ब्लड बैंक पहुचकर दूसरी बार प्लेटलेट्स दान किए। इस दौरान महात्मा गांधी ब्लड बैंक के डॉ. विपिन कुमावत व नेमीचंद जैन का सहयोग रहा।
Published on:
14 Oct 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
