22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालासेरी देवडूंगरी के दानपात्र में बंद पीएम मोदी की पाती 25 सितम्बर को खुलेगी

भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव पर आठ माह पहले मालासेरी देवडूंगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर दर्शन के बाद बंद लिफाफा दानपात्र में डाला था। इस पाती में क्या है, इसका पता 25 सितम्बर को लगेगा। श्रीदेवनारायण जन्मस्थली विकास समिति मालासेरी डूंगरी ने सोमवार को दानपात्र खोलने का निर्णय लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
मालासेरी देवडूंगरी के दानपात्र में बंद पीएम मोदी की पाती 25 को खुलेगी

मालासेरी देवडूंगरी के दानपात्र में बंद पीएम मोदी की पाती 25 को खुलेगी

भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव पर आठ माह पहले मालासेरी देवडूंगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर दर्शन के बाद बंद लिफाफा दानपात्र में डाला था। इस पाती में क्या है, इसका पता 25 सितम्बर को लगेगा। श्रीदेवनारायण जन्मस्थली विकास समिति मालासेरी डूंगरी ने सोमवार को दानपात्र खोलने का निर्णय लिया। दानपात्र में विवरण की सूचना उसी दिन शाम पांच बजे घोषित की जाएगी। पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि पीएम की पाती को लेकर लोगों में उत्सुकता है।

पूर्व घोषणा के अनुसार 20 सितम्बर को भादवी छठ पर मंदिर प्रबंधन को दानपात्र खोलना तय था, लेकिन डूंगरी पर भक्तों की भारी भीड़ देखते दानपात्र खोलने में देरी हुई। गौरतलब है कि 28 जनवरी को देवनारायण के जन्मोत्सव में भाग लेने पीएम मालासेरी आए थे। यहां पीएम ने पहले 1111 रुपए दानपात्र में डाले थे। उसके बाद सीलबंद लिफाफा भी दानपात्र में डाला। देवनारायण भक्तों का मानना है कि लिफाफा खुलने पर ही पता चलेगा कि पीएम मालासेरी देवडूंगरी के विकास को लेकर क्या खाका खींचकर गए।

भक्त मानते हैं, पाती में विकास का खाका

भगवान देवनारायण के भक्तों का मानना है कि लिफाफा खुलने पर ही पता चलेगा कि पीएम मोदी मालासेरी देव डूंगरी के विकास को लेकर क्या खाका खींचकर गए। ऐसे में लोग लिफाफा खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लिफाफा डालने की बात आठ माह पूर्व मंदिर पुजारी हेमराज पोसवाल ने ही बताई थी। पीएम मोदी के भगवान देवनारायण के दर्शन करने से लेकर सभा में मंच तक पुजारी पोसवाल साथ थे। पोसवाल ने ही मोदी को भगवान देवनारायण के प्राकट्य सम्बंधी जानकारी दी थी।