28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी बन मामा के साथ जा रही युवती का अपहरण,  तस्करी बता रुकवाई निजी बस

चालक को जिस नम्बर से किया था फोन वह सुभाषनगर थाने के सिपाही की सिम

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Police became kidnapped woman in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

अजमेर राजमार्ग पर माण्डल चौराहे के निकट पुलिसकर्मी बनकर निजी बस में मादक पदार्थ तस्करी की सूचना देकर बस को रुकवा लिया गया। उसमें बैठी युवती का कार में आए कुछ लोग अपहरण कर ले गए।

माण्डल।

अजमेर राजमार्ग पर माण्डल चौराहे के निकट पुलिसकर्मी बनकर निजी बस में मादक पदार्थ तस्करी की सूचना देकर बस को रुकवा लिया गया। उसमें बैठी युवती का कार में आए कुछ लोग अपहरण कर ले गए। चार दिन पहले हुई घटना का मामला गुरुवार को माण्डल थाने में दर्ज कराया गया। निजी बस रुकवाने के लिए जिस मोबाइल नम्बर से कॉल किया गया वह सुभाषनगर थाने के सिपाही की निकली। माण्डल थाना पुलिस सिपाही से पूछताछ कर रही हैं।

READ: तालाब में नहाने गई दो बहनें, एक डूबने लगी तो दूसरी चीख सुन बचाने दौड़ी, दोनों की हुई मौत

कार्यवाहक थानाधिकारी रतनलाल खटीक ने बताया कि सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र के झावली निवासी सूड़ाराम जाट ने रिपोर्ट दी। उसने आरोप लगाया कि वह भांजी के साथ निजी बस में नासिक से सीकर जा रहा था। सोमवार तड़के चार बजे माण्डल चौराहे के निकट एक व्यक्ति का बस चालक के पास फोन आया। उसने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए बस में एक यात्री द्वारा मादक पदार्थ तस्करी कर ले जाने की बात कहीं। गाड़ी की तलाशी लेने के लिए रुकने के लिए कहा। घबराए चालक ने माण्डल चौराहे स्थित चौकी के बाहर बस रोक दी।

READ: भांजे की शादी में भाग लेने आई महिला, समारोह स्थल से 12 तोला सोना हुआ पार

इस दौरान सूडाराम की भांजी लघुशंका के बहाने नीचे उतर गई। वहां पहले से दो-तीन युवक कार लेकर खड़े थे। वह युवती के नीचे उतरते ही अपहरण कर ले गए। रिपोर्ट के आधार पर माण्डल पुलिस ने चालक के पास आए फोन नम्बरों की जांच की तो वह सिम सुभाषनगर थाने में सिपाही के नाम से जारी हुई थी। इस पर सिपाही को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

वैन पलटने से दो जने घायल

गंगापुर. भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर भूणास चौराहा के निकट गुरुवार दोपहर वैन पलट गई। हादसे में उसमें सवार दो जनें घायल हो गए। उनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार माज-आमेट निवासी नाहरमल गुर्जर (60) दोपहर बीमार साथी गोवर्धन गुर्जर (75) का भीलवाड़ा चिकित्सालय में उपचार करवाने के लिए वैन में लेकर आ रहा था। रास्ते में भूणास चौराहे के निकट वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 की सहायता से दोनों को उपचार गंगापुर लाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया।