
भीलवाड़ा। rajasthan election 2018 से पहले पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दहशत फैलाने का भारी मात्रा में जखीरा बरामद किया है। विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा के इंचार्ज ने आज सुबह निजी ट्रेवल्स एजेंसी की बस नंबर आर.जे. 22 पीए 4577 जो कि गुजरात की तरफ से आ रही थी को आर.टी.ओ. ऑफिस सर्किल के पास चेक किया तो सभी दंग रह गए। उसकी डिक्की में धारदार हथियारों का जखीरा मिला। जिन्होंने तुरंत थाने पर सूचना दी तथा सूचना के अनुसार बस को थाने पर लाकर चेक किया गया। बस में कुल 293 धारदार हथियार थे जिसमें तलवार, गुप्ती, चाकू, कटार आदि मिले। जब बस के ड्राइवर-कंडक्टर व खलासी से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पता
1. विक्रम सिंह चारण, उम्र 30 साल, निवासी चोपासनी चारणान थाना, मथानिया, जिला जोधपुर।
2. देवी सिंह, उम्र 32 साल, निवासी बीकोडाई थाना फलसूंड, जिला जैसलमेर ऑल कंडक्टर।
3. दीपक चारण, उम्र 22 साल, निवासी गांव नोखा थाना जैतारण, जिला पाली बताया।
जब इनसे बस की डिक्की में अपने कब्जे में धारदार हथियार रखने का लाइसेंस या अनुमति पत्र पूछा गया तो कोई लाइसेंस होना नहीं पाया गया। जिनका यह कृत्य धारदार हथियारों को बड़ी मात्रा में अपने कब्जे में रखना धारा 4/25 आम्र्स एक्ट की तारीफ में आना पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा हथियारों को जप्त किया गया। साथ ही बस को भी जप्त किया गया।
इन धारदार हथियारों की डिलीवरी लेने के लिए आए हुए परमानंद सिकलीगर s/o अंबालाल, जाति सिकलीगर, उम्र 25 साल, निवासी गंगरार, जिला चित्तौडग़ढ़ को भी गिरफ्तार किया। यह बस गांधीधाम से भीलवाड़ा चलती है जो एक निजी ट्रेवल्स एजेंसी के यहां लगी हुई है तथा शाम को 5:00 बजे गांधीधाम से रवाना होती है व सुबह 10:00 बजे भीलवाड़ा पहुंचती है। हथियार किसने गांधीधाम से लोड करवाए थे व कहां पर डिलीवरी देनी थी इस संबंध में मुलजी मान से आगे पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
22 Nov 2018 02:29 pm
Published on:
22 Nov 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
