
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अलवर शहर में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली चुनावी रैली होगी।
अलवर जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। मोदी की अलवर रैली में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 नवंबर को प्रस्तावित सभा की तैयारियां जोरों पर है। जनसभा में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।
मालूम हो कि इसी साल हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को अलवर में हार का सामना करना पड़ा था। अलवर से कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने भाजपा के जसवंत सिंह यादव को मात दी थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की थी।
पार्टी के एक विधायक धर्मपाल चौधरी का इस साल अप्रैल में निधन हो गया था। इस बार पार्टी ने उनके बेटे मंजीत चौधरी को मुंडावर से प्रत्याशी बनाया है। बाकी 8 सीटों में से पार्टी ने केवल एक मौजूदा विधायक रामहेत यादव को दुबारा टिकट दिया है।
जिन विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा भी शामिल हैं। टिकट कटने पर रामदेव आहूजा ने जयपुर जिले की सांगानेर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन भरा था, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टार प्रचारक के तौर पर उन एक दर्जन विधान सभा क्षेत्रों में अपनी सभाएं करेंगे जहां पार्टी बीते चुनावों में कमजोर साबित हुई है। पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभाओं का कार्यक्रम भी इसी तरह से तैयार किया गया है कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा कमजोर स्थिति वाले विधान सभा क्षेत्रों में उनकी जन सभाएं कराई जा सकें।
भाजपा प्रवास समिति से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को पीएम मोदी अपनी पहली चुनावी सभा अलवर में करेंगे। इसके बाद 26 नवंबर को भीलवाडा, बांसवाडा के बेणेश्वर धाम और कोटा में जन सभा करेंगे। इसके बाद 28 नवंबर को नागौर और भरतपुर, 3 दिसंबर को जोधपुर और 4 दिसंबर को हनुमानगढ—सीकर में जन सभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे पांच दिन में 15 से 20 जन सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी का कहना है कि संभागवार सभाएं इस तरह से होंगी कि आस पास के जिलों के 15 से 20 विधान सभा क्षेत्रों के लोग आसानी से सभा स्थल तक पहुंच सकें। पीएम नरेन्द्र मोदी का राजस्थान में आखिरी चुनावी दौरा 4 दिसंबर को होगा। दौरे के अंतिम दिन ही जयपुर में चुनावी सभा होगी।
Updated on:
22 Nov 2018 01:40 pm
Published on:
22 Nov 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
