27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीएम ऑफिस की कट गई बिजली, रिचार्ज नहीं कराया प्रीपेड मीटर

कलक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम (प्रशासन) कार्यालय का गुरुवार को बिजली कनेक्शन कट गया।

2 min read
Google source verification
Power cut of ADM office in bhilwara

Power cut of ADM office in bhilwara

भीलवाड़ा
कलक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम (प्रशासन) कार्यालय का गुरुवार को बिजली कनेक्शन कट गया। कारण था कार्यालय में लगे बिजली के प्रीपेड मीटर का समय रहते रिचार्ज नहीं कराना। एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रीपेड मीटर को रिचार्ज किया गया तब जाकर कार्यालय का बिजली कनेक्शन बहाल हो सका। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सरकारी महकमों में दो दिन के भीतर प्रीपेड बिजली मीटर का कनेक्शन कटने की एेसी दूसरी घटना है।


कलक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम प्रशासन कार्यालय में दोपहर 12 बजे अचानक बिजली गुल हो गई, कुछ देर में बिजली नहीं आई तो पसीने से तरबतर कर्मचारियों ने आसपास के कार्यालय में पड़ताल की। पता चला कि अन्य कार्यालयों में बिजली आ रही है। केवल उनके कार्यालय में ही बिजली गुल है। एडीएम कार्यालय का बिजली कनेक्शन कटने की जानकारी जब अधिकारियों के पास पहुंची तो गर्मी में उनका भी पारा चढ़ गया, कर्मचारी से लेकर अधिकारी सब अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से लेकर सिक्योर मीटर्स कम्पनी पर लाल पीले हुए। इसके बाद दोनों ही विभागों की टीमें दौड़ पड़ी। यहां प्रीपेड मीटर को देखने पर पता चला कि उसे रिचार्ज नहीं किया गया। इससे कनेक्शन कट गया। इसके बाद एडीएम कार्यालय ने भी अपनी फाइल टटोली। विभागीय यूनिक कोड के आधार पर अजमेर डिस्कॉम टीम ने प्रीपेड कनेक्शन रिचार्ज किया। इसके एक घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। इधर, एडीएम (प्रशासन) कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि रिचार्ज कूपन जारी करवा रखे है, लेकिन यूनिक कोड की गलत फीडिंग के कारण रिचार्ज नहीं हो सका।


दो वर्ष से पहले लगे थे प्री पेड मीटर
राज्य के मुख्य सचिव के आदेश पर कलक्ट्रेट परिसर स्थिति अधिकांश सरकारी महकमों में प्रीपेड बिजली कनेक्शन एवीएनएल ने जुलाई 2016 से स्थापित कर रखे है। इस व्यवस्था के तहत महकमों को प्रति माह विभागीय विद्युत आपूर्ति के अनुरूप प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कराना होता है। प्रीपेड की समयावधि समाप्त होने से पहले मीटर पर लगा अलार्म विभाग को सचेत करता है। इसके बाद भी एक तय सीमा तक बिजली का उपभोग किया जा सकता है। यदि इसके बाद माइनस में बिजली उपभोग चला गया और प्रीपेड कनेक्शन को रिचार्ज नहीं किया गया यो यूनिक कोड गलत फीड किया गया तो मशीन स्वत: उस क्षेत्र का बिजली कनेक्शन काट देगी।

सब रजिस्ट्रार में भी हुई थी बिजली गुल
यहां कलक्ट्रेट स्थित सब रजिस्ट्रार(पंजीयन व स्टाम्प) में भी बुधवार को रिचार्ज नहीं होने से बिजली कनेक्शन कट गया था। यहां बिजली गुल रहने से रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों के साथ ही स्टाफ को तीन घंटे परेशानी झेलनी पड़ी।