
पावर कट: सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगे विविंग उद्योग
भीलवाड़ा. पावर कट से परेशान उद्यमियों ने अब सप्ताह में दो दिन उद्योग बंद रखने का निर्णय किया है। पावर कट को लेकर सिन्थेटिक विविंग मिल एसोसिएशन एवं जोब विविंग ग्रूप के सदस्यों की आपात बैठक रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वस्त्र भवन पर हुई।
इसमें वर्तमान में टेक्सटाइल उद्योग पर आए संकट पर विस्तार से चर्चा की गई। इस पावर कट से उत्पादन में काफी गिरावट आई है। सप्ताह में दो दिन यानी एक माह में आठ दिन उद्योग बंद रहते है तो श्रमिकों पर भी असर पड़ेगा।
सचिव हिमांशु गर्ग ने बताया कि पिछले कुछ समय से पावर कट सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है। पहले मंगलवार शाम 7 से सुबह 5 बजे तक पावर कट हो रहा था। अब सरकार ने शुक्रवार को भी पावर कट लागू कर दिया। ऐसे में अब मंगलवार व शुक्रवार को 24 घंटे के लिए उद्योग बंंद रहेंगे। अन्य शुल्क पौने दो रुपए से दो रुपए करने का भी सर्वसम्मति से सुझाव लिए गए। फैक्ट्री मालिकों में वीविंग में चल रही जाॅब-दलाली को लेकर भी चर्चा हुई। जिस पार्टी का एजेंट जॉब लाते हैं उसी पार्टी से एजेंट को दलाली ली जानी चाहिए ना की विविंग उद्योग से। सुरेश कोगटा, राजेश सिसोदिया, नवीन जालान, शरद काबरा, अनिरूघ परसरामपुरिया, राम नारायण लढ़ा, लक्ष्मीलाल तिवाड़ी उपस्थित थे।
Published on:
10 Sept 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
