अमरगढ़ कस्बे में बुधवार को एक खेत में 10 फीट लंबा अजगर देखकर एक किसान परिवार के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
भीलवाड़ा। अमरगढ़ कस्बे में बुधवार को एक खेत में 10 फीट लंबा अजगर देखकर एक किसान परिवार के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक कस्बे में चंद्रा बलाई का परिवार खेत पर कार्य कर रहा था। अचानक खेत पर एक अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर किसान परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए और शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए। देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग के वनपाल अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे और अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में कर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जो दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।
क्षेत्र में 10 दिन में दूसरी बार देखा अजगर
अमरगढ़ क्षेत्र में हाल ही में 3 अगस्त रविवार को क्षेत्र के टिटोडा जागीर में भी इसी तरह एक किसान के खेत के कुएं में गिरे 10 फीट लंबे अजगर को वन विभाग की टीम ने कुएं से बहार निकलकर रेस्क्यू किया था। क्षेत्र में 10 दिन में ये दूसरी बार अजगर देखने को मिला। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।