20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा के चित्रकारों की बरखा कल से

शहर के 20 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों की कृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी रंग बरखा 3 से 5 अगस्त तक ग्रामीण हाट कला दीर्घा में होगी

less than 1 minute read
Google source verification
शहर के 20 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों की कृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी रंग बरखा 3 से 5 अगस्त तक ग्रामीण हाट कला दीर्घा में होगी

शहर के 20 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों की कृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी रंग बरखा 3 से 5 अगस्त तक ग्रामीण हाट कला दीर्घा में होगी

भीलवाड़ा शहर के 20 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों की कृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी रंग बरखा 3 से 5 अगस्त तक ग्रामीण हाट कला दीर्घा में होगी। संयोजक केजी कदम ने बताया कि भीलवाड़ा के चित्रकारों की ओर से आधुनिक चित्रकार कलाविद रमेश गर्ग को समर्पित होगी। गर्ग का गत वर्ष निधन हो गया था। जिला कलेक्टर नमित मेहता, पद्मश्री कलाकार जानकीलाल बहुरूपिया, एवं अजमेर के चित्रकार लक्ष्यपालसिंह राठौड़ शनिवार सायं 4 बजे ग्रामीण हाट कला दीर्घा में उद्घाटन करेंगे।

प्रदर्शनी प्रभारी हितहरी वैष्णव ने बताया कि रंग बरखा कला प्रदर्शनी में गर्ग की चार प्रमुख व चर्चित कृतियों के साथ शहर के चित्रकारों की 50 कृतियां प्रदर्शित की जाएगी। जोशी घराने की विश्व प्रसिद्ध फड कला के आकर्षक चित्र भी प्रदर्शित होगें। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगी। कला विद्यार्थियों के लिए रविवार सुबह 11 बजे चित्रकार केजी कदम वाटरकलर लाइव डेमो करेगें। इसमें जलरंग की तकनीक व बारीकियां बताएंगे। शाम 5 बजे अनिल मोहनपुरिया कटेम्परी लाइव पेन्टिंग का प्रदर्शन करेंगे।