राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। परिणाम बुधवार शाम 4:30 बजे कोटा कलक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर बोर्ड से जुड़कर जारी होगा। इस साल 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और प्रवेशिका में 7 हजार 324 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और आखिरी पेपर 4 अप्रेल को हुआ था।
भीलवाड़ा के एडीपीसी डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से 29 हजार 13 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें प्रवेशिका के 272 छात्र शामिल हैं। पिछले साल 29 मई 2024 को परिणाम घोषित किए गए थे। इसके आधार पर भीलवाड़ा जिले का परिणाम 90.75 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परिणाम 91.84 व छात्रों का 89.57 प्रतिशत रहा। यानी छात्रों के मुकाबले छात्राओं का परिणाम 2.27 प्रतिशत ज्यादा रहा। इनमें 9322 छात्रों में से 8350 पास हुए। 9956 छात्राओं में से 9144 पास हुई।
------------------
पिछले तीन साल का परिणाम
वर्ष एडमिट उत्तीर्ण
आठ साल से बेटियां आगे रही
वर्ष छात्र छात्रा