15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB Action : भीलवाड़ा में डॉक्टर 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगी थे 14 लाख

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को चिकित्सा विभाग के आयुष्मान योजना से जुड़े डॉ. पंकज छीपा को 11 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो पत्रिका नेटवर्क

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को चिकित्सा विभाग के आयुष्मान योजना से जुड़े डॉ. पंकज छीपा को 11 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो निरीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि निजी अस्पताल के मैनेजर ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि चिकित्सा विभाग के अधीन आयुष्मान विभाग में पदस्थ डॉ. पंकज छीपा निजी चिकित्सालयों के आयुष्मान योजना संबंधी मामलों को देखते हैं।

डॉ. छीपा ने अस्पताल प्रबंधन को बताया था कि उनके चिकित्सालय द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पोर्टल पर अपलोड किए गए बिलों में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसके चलते भुगतान रोका जा सकता है और बिल निरस्त किए जा सकते हैं।

इसके बदले उन्होंने स्वयं और जयपुर के पदस्थ अपने परिचित कुलदीप के लिए 14 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, ताकि पूरा मामला निपटाया जा सके और किसी प्रकार का जुर्माना भी न लगे।

बातचीत के बाद सौदा 11 लाख रुपए में तय हुआ। इसके बाद एसीबी टीम ने अहिंसा सर्कल के पास जाल बिछाया और डॉ. पंकज छीपा को 11 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।