12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा जिले में दोपहर तक मांडल में मतदाता अव्वल, सर्वा​धिक 42.55 फीसदी ने किया मतदान

हर मतदान केन्द्र पर मतदाताें की लम्बी कतार  

2 min read
Google source verification
rajasthan assembly elections in bhilwara

rajasthan assembly elections in bhilwara

भीलवाड़ा समेत जिले में लोकतंत्र के महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महापर्व में आहूति के लिए हर मतदाता उत्साह से लबरेज है। शनिवार सुबह सात बजे से मतदान का काम शुरू हो गया। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की सात सीटों पर इस समय मतदान चल रहा है। हर मतदान केन्द्र पर मतदाताें की लम्बी कतार देखी जा रही है। भीलवाड़ा में दोपहर एक बजे तक 39.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की सात विधानसभा में हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक मांडल विधानसभा अव्वल रही है। मांडल विधानसभा में अब तक 42.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तबकि सबसे कम मतदान का प्रतिशत भीलवाड़ा शहर में चल रहा है। यहां दोपहर एक बजे तक 36.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही आसींद में 39.67, सहाड़ा 37.57, शाहपुरा 39.33,
जहाजपुर 40.83 तथा मांडलगढ़ 41.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में दोपहर एक बजे तक 39.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है।


लोकतंत्र के उत्सव पर सुबह ठिठुरती सर्दी में भी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। हर मतदान केन्द्र पर सूरज की पहली किरण निकलने से पहले मतदाताओं की कतारें लग गई है। पहली बार ऐसा उत्साह देखा गया है कि महिलाएं और या बुर्जुग, युवा सभी मतदान करने को लेकर आतुर दिखे। सुबह नौ बजे तक तो मतदान केन्द्रों की जगह ही छोटी पड़ गई और सडक़ों तक कतारें पहुंच गई। मतदाताओं के अपार उत्साह को देखते ही बन रहा था। मतदान केन्द्र पर बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग स्काउट गाइड एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करते नजर आए। बूथ पर मतदाता बाले कि मतदान कर सरकार चुनना हमारा अधिकार है। हम अपनी सरकार चुनेंगे ताकि राजस्थान में अच्छे नेतृत्व वाली सरकार बन सके। कई मतदाता केन्द्रों पर तो बुजुर्गो व दिव्यांगों को लकड़ी, व्हील चेयर या अपने परिजनों के सहारे मतदान केन्द्र तक लाया गया।