
rajasthan assembly elections in bhilwara
भीलवाड़ा समेत जिले में लोकतंत्र का महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार सुबह सात बजे से मतदान का काम शुरू हो गया। जिलेभर में कई मतदान बूथों पर दुल्हे तो कई बूथों पर सजी धजी दुल्हन मतदान करने पहुंची। भीलवाड़ा शहर के एक मतदान बूथ पर दुल्हा रोहित पटेल घोड़ी पर बैठकर मतदान करने पहुंचा। जिले के बिजौलियां में दुल्हन स्नेहा टाॅक ने मतदान किया।
शतायु पार मतदाताओं में मतदान का जज्बा
सराना ग्राम पंचायत क्षेत्र के भिश्ती की झोंपड़ियां गांव की 103 वर्षीया वृद्ध महिला खातून ने सराना विद्यालय के मतदान केन्द्र पर अपना मतदान किया। खातून के मतदान करने के जज्बे की सभी ने सराहना की। खातून अपने पुत्र शौकत और पोत्री रोशन बानो के साथ आकर मतदान किया।
भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की सात विधानसभा में हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक मांडल विधानसभा अव्वल रही है। मांडल विधानसभा में अब तक 42.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तबकि सबसे कम मतदान का प्रतिशत भीलवाड़ा शहर में चल रहा है। यहां दोपहर एक बजे तक 36.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही आसींद में 39.67, सहाड़ा 37.57, शाहपुरा 39.33, जहाजपुर 40.83 तथा मांडलगढ़ 41.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में दोपहर एक बजे तक 39.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लोकतंत्र के उत्सव पर सुबह ठिठुरती सर्दी में भी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। हर मतदान केन्द्र पर सूरज की पहली किरण निकलने से पहले मतदाताओं की कतारें लग गई है। पहली बार ऐसा उत्साह देखा गया है कि महिलाएं और या बुर्जुग, युवा सभी मतदान करने को लेकर आतुर दिखे।
सुबह नौ बजे तक तो मतदान केन्द्रों की जगह ही छोटी पड़ गई और सडक़ों तक कतारें पहुंच गई। मतदाताओं के अपार उत्साह को देखते ही बन रहा था। मतदान केन्द्र पर बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग स्काउट गाइड एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करते नजर आए। बूथ पर मतदाता बाले कि मतदान कर सरकार चुनना हमारा अधिकार है। हम अपनी सरकार चुनेंगे ताकि राजस्थान में अच्छे नेतृत्व वाली सरकार बन सके। कई मतदाता केन्द्रों पर तो बुजुर्गो व दिव्यांगों को लकड़ी, व्हील चेयर या अपने परिजनों के सहारे मतदान केन्द्र तक लाया गया।
Published on:
25 Nov 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
