13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया हुए चोटिल, हाथ-पैर में आई चोट

भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेड़िया ( Bhilwara BJP MP Subhash Chandra Baheria ) के चोटिल होने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार शाम को स्कूटी का संतुलन बिगड़ने के बाद वे गिरकर चोटिल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
mp

राजस्थान : भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया हुए चोटिल, हाथ-पैर में आई चोट

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेड़िया ( MP Subhash Chandra Baheria ) के चोटिल होने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार शाम को स्कूटी का संतुलन बिगड़ने के बाद वे गिरकर चोटिल हो गए। हादसा रविवार शाम को भीलवाड़ा के आरसी व्यास नगर में हुआ।

बीजेपी सांसद सुभाष बहेड़िया रविवार शाम को स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान स्पीड ब्रेकर पर अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वे वहीं सड़क पर गिर गए। जानकारी मिली है कि सांसद बहेड़िया के हाथ-पैर पर आंशिक चोटें आई है। चोटिल होने के बाद उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल में करीब एक घंटे उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उनके सिर में भी सूजन आ गई। बहड़िया सांगानेर में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

अभी भी चलाते हैं स्कूटर
बता दें कि संघ पृष्ठभूमि से आने वाले सांसद सुभाष बहेड़िया हमेशा से ही सादा जीवन को लेकर चर्चा में रहे हैं। हमेशा से ही हर कोई उनकी सादगी का कायल रहा है। भीलवाड़ा से मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया आज भी अपने स्कूटर पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचकर चौंका देते हैं।

3 बार सांसद रह चुके हैं बहेड़िया ( Subhash Chandra Baheria Political career )
एमपी बहेड़िया बीजेपी से अब तक तीन बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने पहली बार भीलवाड़ा ससदीय क्षेत्र से ही 1996-97 का लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी जीत हुई और वे पहली बार सांसद बने। वे 2003 में भीलवाड़ा से ही विधायक भी रह चुके हैं। इसके बाद 2014 और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में भी वे विजयी हुए।