6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2023: निर्वाचन विभाग की रोचक पहल, एक वोट की कीमत पहचानो रमेश बाबू, मोगेम्बो खुश होगा !

एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का यह डायलॉग हमने फिल्म ओम शांति ओम में सुना था।

less than 1 minute read
Google source verification
new_initiatives_of_election_department_in_bhilwara.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का यह डायलॉग हमने फिल्म ओम शांति ओम में सुना था। लेकिन अब ऐसे डायलॉग ने अब चुनाव में भी अपनी जगह बना ली है। निर्वाचन विभाग ने ऐसे फिल्मी डायलॉग का उपयोग मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए किया है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भीलवाड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बैनर, पोस्टर पर फिल्मी सितारों के आकर्षक डायलॉग लिखवाए गए हैं। पोस्टर पर फिल्म सितारों के फोटो भी लगे हैं। ऐसे बैनर-पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। भीलवाड़ा में लगे पोस्टर्स पर एक वोट की कीमत तुम अब पहचानो रमेश बाबू...(दीपिका पादुकोण), आपने वोट किया तो मोगेम्बो खुश हुआ.... (अमरीश पुरी), आज मतदान दिवस है, इसलिए मेरे करण-अर्जुन जरूर आएंगे...(राखी गुलजार), वोट तो वोट होता है, छोरा देवे या छोरी... (आमिर खान) जैसे डायलॉग लिखे हुए हैं। ऐसे संदेशों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक, स्वीप रैलियां, कला जत्थों के जरिए लोक गीतों की प्रस्तुति से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी विभिन्न तरह की क्रियटिव पोस्ट शेयर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव 2023: प्रियंका गांधी कर रही सनातन धर्म का अपमान- सीपी जोशी

पत्रिका का जागो जनमत अभियान: राजस्थान पत्रिका भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने को जागो जनमत अभियान चला रहा है। इसके साथ ही पत्रिका अपने जनप्रहरी अभियान के तहत विधानसभा चुनाव में साफ सुथरी छवि वाले लोगों को चुनने को प्रेरित कर रहा है।