
खनिज व कपड़ा कारोबार से हटेगा टैक्स भार, देवनारायण मंदिर में बढ़ेगी सुविधा
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया। जिले के आसीन्द के मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर के सौन्दर्यीकरण की घोषणा की गई है। इससे गुर्जर समेत सर्व समाज में हर्ष है। बजट में सीधे तौर पर भीलवाड़ा जिले को भले कुछ नहीं मिला, लेकिन भूमि कर समाप्ति की घोषणा जिले के खनिज व टेक्सटाइल उद्यमियों को बड़ी राहत देगी। इसके अलावा वैट एमनेस्टी स्कीम को 31 जुलाई 2024 तक बढ़ाई है। बकाया स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी है। खनिज के ओवरलोड वाहनों पर लगे जुर्माना पर 96 प्रतिशत की छूट दी है।
भूमि कर समाप्त, उद्योग लगेंगे, निवेश बढ़ेगा
राज्य सरकार ने 19 नवंबर 2019 को लैंड टैंक्स लगाने की घोषणा की थी। जो एक अप्रेल 2020 से लागू हुआ था। मार्च 2020 से कोरोना वायरस ने औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को ठप कर दिया था। 21 दिन का लॉकडॉउन था। औद्योगिक गतिविधियां भी बन्द थी। फिर भी इस आदेश के तहत माइनिंग, इंडस्ट्रियल तथा कॉमर्शियल जमीन 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक होने पर 2 से 15 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक का टैक्स था। इसके चलते खनिज व टेक्सटाइल उद्यमियों पर लाखों रुपए का कर बकाया चल रहा था। भीलवाड़ा जिले में 125 उद्योगों के 90 करोड़ रुपए बकाया है, इसे सेटल किया जाएगा। वहीं नए उद्योग लगाने पर लैंड टैक्स नहीं लगेगा। इससे नए उद्योग लगेंगे और निवेश आएगा। लैंड टैक्स समाप्त करने की मेवाड़ चैम्बर ऑफ काॅमर्स लंबे अर्से से मांग रहा था। मेवाड चैम्बर के महासचिव आरके जैन ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर इस टैक्स को समाप्त करने की मांग की थी, लेकिन पिछले बजट में इसे आधा कर दिया था। इसे समाप्त करने के लिए फिर भाजपा सरकार के सामने पक्ष रखा।
अब यह होगा फायदा
सरकार ने इस कर को समाप्त करते हुए एमनेस्टी स्कीम दी। इसमें बकाया मूल टैक्स की मांग का 10 प्रतिशत जमा कराने पर शेष मांग राशि को समाप्त कर दिया जाएगा। जिले में 125 उद्योगों के 90 करोड़ रुपए बकाया है।
वैट एमनेस्टी स्कीम
वाणिज्यिक कर विभाग में वैट प्रकरणों तथा केवल ब्याज की मांग वाले प्रकरणों में बकाया राशि का 10 से 20 प्रतिशत जमा करवाने पर शेष राशि माफ की जाएगी।
यह होगा फायदा
भीलवाड़ा जिले में वर्ष 2017 से पहले के वैट के 93 प्रकरण है। इसमें 60.92 करोड़ रुपए तथा प्रवेश कर के 26 प्रकरण में 20.95 करोड़ रुपए बकाया हैं। इन सभी को इसका फायदा होगा।
स्टाम्प ड्यूटी में ब्याज व पेनल्टी में छूट
स्टाम्प ड्यूटी की मांग के प्रकरणों में ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट की घोषणा की। भीलवाड़ा के पंजीयन विभाग में लम्बित 88 प्रकरणों में 2.50 करोड़ रुपए बकाया है। इस छूट का 88 जनों को फायदा होगा।
खनिज के ओवरलोड वाहनों पर 96 प्रतिशत की छूट
खनिज विभाग के ई-रवन्ना के आधार पर ओवरलोड वाहनों पर पेनल्टी से राहत दी गई है। ऐसे प्रकरण पर 96 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान किया है। जिला परिवहन अधिकारी आरके चौधरी ने बताया कि इस छूट से लगभग एक हजार प्रकरण में राहत मिलेगी। खनिज से भरे ओवरलोड वाहनों पर 5 हजार रुपए की शास्ति तथा प्रति टन पर एक हजार रुपए का जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में किसी वाहन पर एक टन ओवरलोड का मामला बना है तो 5 हजार व एक हजार का जुर्माना समेत 6 हजार रुपए की राशि बनती है। इसमें अब 96 प्रतिशत की छूट देकर मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
24 श्री अन्नपूर्णा रसोई को फायदा
भीलवाड़ा जिले में संचालित 24 श्री अन्नपूर्णा रसोई में आने वाले लोगों को अब 600 ग्राम भोजन मिलेगा। संचालनकर्ता को 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए की सहायता मिलेगी। इस योजना के चलते सरकार को 350 करोड़ रुपए व्यय करने होंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि
पीएंम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भीलवाड़ा जिले के 3 लाख 67 हजार 625 लोगों को अब 2 हजार रुपए अतिरिक्त राशि मिलेगी। इससे सरकार को भीलवाड़ा के लिए 73 करोड़ 53 लाख रुपए अतिरिक्त राशि देनी होगी।
125 रुपए का बोनस
सरकार ने रबी फसल गेहूं खरीद के लिए समर्थन मूल्य के अलावा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के रूप में देगी। इससे जिले के किसानों को फायदा होगा।
60 हजार गोपालक को मिलेगा ऋण
प्रदेश में 5 लाख गोपालकों को एक लाख रुपए तक का बिना ब्याज के ऋण मिलेगा। इसका फायदा जिले के 60 हजार किसानों को होगा।
2.11 लाख छात्रों को मिलेगी राशि
राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल बैग, किताबें व यूनिफॉर्म के लिए प्रति विद्यार्थी को एक हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। इससे भीलवाड़ा जिले में आठवीं तक 1 लाख 46 हजार 53 विद्यार्थियों तथा 9 से 12वी तक 65 हजार छात्राएं है जिन्हें फायदा होगा।
2.14 लाख को मिलेंगे 150 रुपए अतिरिक्त पेंशन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए किए जाने से भीलवाड़ा जिले के 2 लाख 14 हजार लोगों को हर माह 150 रुपए अतिरिक्त राशि मिलेगी।
25 हजार लोगों को मिलेगा फायदा
आरजीएचएस के तहत भीलवाड़ा के 25 हजार कार्मिकों एवं पेशनर्स को अब राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के माध्यम से दवाइयों की सुविधा घर पर मिलेगी। उपभोक्ता भंडार के महाप्रबन्धक सुरेन्द्रसिंह खंगारोत ने बताया कि कोरोना के बाद से कुछ मरीजों को घरों पर दवा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
इनसे भी मिलेगा फायदा
- स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इससे उम्मीद है कि इससे कुछ राशि भीलवाड़ा जिले को मिलेगी। इसका फायदा यह होगा की जिले में नई सड़के बनेगी।
- प्रदेश में 5 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इससे भीलवाड़ा जिले में भी फायदा होगा। सोलर लगाने वाले को प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली निशुल्क मिलेगी।
- जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना पर 15 हजार करोड़ रुपए व्यय होंगे। इस योजना में भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण परिवारों को भी लाभ होगा।
- अल्प आय वर्ग, लद्यु, सीमान्त, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी।
- लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपए का सेविंग बॉड दिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे के लिए अब 6500 रुपए मिलेंगे। पहले 5 हजार मिलते थे।
Published on:
09 Feb 2024 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
