25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिषद में अब सफाई कार्य करेंगे कंप्यूटर मास्टर डिग्री और बीएड डिग्रीधारी, 283 में से 262  ने की ज्‍वाइन

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Recruit high-qualified cleaner in bhilwara

Recruit high-qualified cleaner in bhilwara

भीलवाड़ा।

नगर परिषद में नवनियुक्त सफाईकर्मी के पास केवल स्वच्छता कार्य का ही अनुभव नहीं है। नई भर्ती में हाई क्वालीफाइड सफाईकर्मी आए हैं। उनके पास कंप्यूटर व बीएड की डिग्री भी है। यह सच्चाई आवेदन पत्रों की जांच में सामने आई। परिषद में 320 पदों पर भर्ती थी। 283 का चयन हुआ। 269 को नियुक्ति पत्र दिया। 262 ने ज्वॉइन कर लिया। अब वार्ड बांटे जाएंगे। 12 अभ्यर्थी कंप्यूटर का अनुभव रखते हैं। दो के पास कंप्यूटर में मास्टर डिग्री है और परिषद में संविदा पर कार्यरत है। अब सफाईकर्मी बन गई है।

चर्चा है, ऑफिस में रखेंगे या सफाई कराएंगे। चार ने बीएड कर रखी है। दो ने निजी स्कूल में पढ़ाया भी है। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा रही। दिनभर जाप्ता रहा। आयुक्त पद्म सिंह ने बताया कि 4 अभ्यर्थी नहीं आए तो डाक से नियुक्ति पत्र भेजे।


कोई भी हो, कराएंगे सफाई का ही काम
परिषद आयुक्त ने कहा, इस भर्ती में चयनितों को शहर में सफाई कार्य करना ही पड़ेगा। उनका मूल काम ही यही रहेगा। एेसा नहीं होगा कि जिनका चयन सफाईकर्मी के लिए हुआ है और उन्हें ऑफिस कार्य में लगा देंगे। इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।


गुर्जर-गाडरी समाज का प्रतिनिधित्व भी
सफाईकर्मियों की भर्ती में वाल्मिीकी के अलावा गुर्जर समाज के 4, छीपा समाज के तीन धाकड़ धाकड़ व गाडरी समाज से 1-1 अभ्यर्थी चयनित हुए। हालांकि सामान्य वर्ग की सीटों पर भी वाल्मिकी समाज के लोगों ने ही आवेदन किया। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र नहीं लगाया तो उन्हें सामान्य वर्ग में लाभ मिला और चयन हो गया।


कर्मचारियों में रोष
परिषद में तोडफ़ोड़ से कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। साथ ही परिषद में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। उधर, कर्मचारी संघ ने बताया, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो प्रदर्शन करेंगे।

गुलाबपुरा में युवक ने की आत्महत्या

गुलाबपुरा. एक युवक ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। कारण पता नहीं चला। पुलिस जांच कर रही है। थाना अधिकारी सतीश मीणा के अनुसार, मृतक कालु उर्फ संदीप की मां आशा ने बताया, सुबह ११ बजे बिजयनगर की दुकान से खाना खाने आया। तबीयत खराब बता कमरे में सोने चला गया। एक बजे जगाने के लिए कहा। मां उठाने गई तो गेट नहीं खोला। आधे घंटे बाद फिर गेट खटखटाया पर जवाब नहीं मिला। चिटकनी तोड़कर गेट खोला तो संदीप छत से लटका मिला। पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग