12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी की चमक फीकी तो सोने का ताव भी उतरा

चांदी में 1400 रुपए प्रति किलो व सोने में 1990 रुपए प्रतिदस ग्राम की कमी

less than 1 minute read
Google source verification
Reduction gold and silver prices in bhilwara

Reduction gold and silver prices in bhilwara

भीलवाड़ा कृषि मंडी में सोमवार को फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2450 से 2850, मक्का 1950 से 2011, देशी मक्का 2500 से 2800, चना 5200 से 5800, जौ 175 से 2050, मूंगफली 5000 से 6500, सरसों 4800 से 5200, मूंग 6800-7200, उड़द 7500 से 7800 तथा अजवायन 12000 से 18000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।

भीलवाड़ा सर्राफा : सोमवार को चांदी में 1400 रुपए प्रति किलो व सोने में 1990 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी आई है।

चांदी प्रति किलो 73800, टंच -74800, सोना 10 ग्राम- 62900, जेवराती- 60055, रवा- 62850 कलदार- 900 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा- चीनी 44 मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 135, तुअर दाल 160 से 175, मूंग दाल 110, उड़द दाल 120, चना दाल 78 से 80, मसूर दाल 85, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 50 से 65, चावल बासमती 100 से 160, देसी घी 500 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 से 195 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 110 से 120, तेल सरसों 130 से 150, सौंफ 300 से 340, जीरा 620 से 680, मैथी 80 से 90, धनिया साबुत 130 से 140, राई 80 से 90, अजवाइन 300 से 340, चायपत्ती 340 से 500, गोला 140 से 160, काबूली चना 170 से 180, काला चना 80, पोहा 50 से 55, गेहूं का आटा 35 से 38, बेसन 90, हल्दी पिसी 240 से 260, मिर्च 380 से 420, तिल्ली 200 से 240 गुड़ 43 से 45 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।