भीलवाड़ा

फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराते ही भूखण्ड बेचने को निकाला

भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित 7 जी 37 के भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी होने व रजिस्ट्री मामला उजागर होने से नगर विकास न्यास में दूसरे दिन बुधवार को भी हड़कम्प मचा रहा।

2 min read
Feb 23, 2023
फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराते ही भूखण्ड बेचने को निकाला

भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित 7 जी 37 के भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी होने व रजिस्ट्री मामला उजागर होने से नगर विकास न्यास में दूसरे दिन बुधवार को भी हड़कम्प मचा रहा। सुभाषनगर पुलिस इस मामले से जुड़े सलावटिया के शंभुलाल बैरागी को तलाश रही है।


न्यास सचिव अजय आर्य ने दावा किया कि फ्री होल्ड पट्टे व साइट प्लान नक्शे पर अधिकारियों के हस्ताक्षर फर्जी हैं। बताया जा रहा है कि इस भूखंड को फर्जी ढ़ंग से हथियाने के बाद 7 हजार वर्ग फीट दर से दलाल ने भूखण्ड को बेचने की कोशिश भी शुरू कर दी थी।
सूत्रों के अनुसार, एक खनन व्यवसायी ने इस भूखण्ड को बेचने के लिए प्रोपर्टी डीलर से संपर्क किया था। प्रोपर्टी डीलर ने भूखण्ड आरसी व्यास निवासी डॉक्टर व अन्य शख्स को भी दिखाया, लेकिन मामला उजागर होने से बेचा नहीं जा सका। न्यास में चर्चा है कि मामले की जांच सही ढंग से हो तो आरसी व्यास में ऐसे चार बड़े व कीमती भूखण्ड सामने आ सकते हैं। इस बीच, प्रोपर्टी डीलर का दावा है कि आरसी व्यास कॉलोनी के 7 जी 37 भूखण्ड के दस्तावेज पर पांच अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं, जो फर्जी नहीं हो सकते हैं। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। भूखण्ड की बैरागी के नाम रजिस्ट्री 25 जनवरी को हुई और उसके तुरंत बाद भीलवाड़ा के प्रोपर्टी डीलर्स के पास बिकने को पहुंच गया।
पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले शंभुलाल बैरागी का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। जांच में पता चला कि शंभु छोटे से मकान में रहता है। आर्थिक स्थिति कमजोर है। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में न्यास के कुछ कर्मचारियों का हाथ हो सकता है। हालांकि न्यास अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।
यह है मामला
न्यास ने इस भूखंड को 26 दिसंबर 22 से 4 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन नीलामी में रखा था। लेकिन न्यास ने इसे नीलाम नहीं किया। न्यास के नियमन शाखा से 30 दिसम्बर 2022 को डिस्पेच संख्या 6787 से शंभूलाल बैरागी निवासी भीलवाड़ा (सलावटिया) के नाम फ्री डोल्ड फट्टा जारी कर दिया। भूखण्ड की साईज 647.11 वर्गगज है। जिसकी न्यास ने आरक्षित मूल्य 2.91 करोड़ रुपए रखी थी। बाजार कीमत 4 करोड़ रुपए है। न्यास के नीलामी रजिस्ट्री में यह भूखण्ड न्यास के नाम है। लेकिन दस्तावेज बाजार में आने से अधिकारियों में हड़कम्प मचा गया। फ्री होल्ड पट्टे पर सचिव की सील लगी है, लेकिन हस्ताक्षर विशेषाधिकारी रजनी माघीवाल के है जिसे फर्जी बताया जा रहा है। साईट प्लान पर उपनगर नियोजक खेमसिंह के हस्ताक्षर है।

Published on:
23 Feb 2023 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर