27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वाधिक टैक्स जमा कराने वाले व्यापारियों का सम्मान

वाणिज्यिक कर विभाग का व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
Respect for traders who have deposited the highest tax in bhilwara

Respect for traders who have deposited the highest tax in bhilwara

भीलवाड़ा।
Practical dialogue and respect भीलवाड़ा जोन में सर्वाधिक करदाता हैं। इनसे प्रेरणा लेकर अनुसरण करना चाहिए। यह बात जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने शुक्रवार को वाणिज्यक कर विभाग की ओर से चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित एक होटल में व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह में कही।

Practical dialogue and respect उन्होंने कहा कि पारदर्शिता से टैक्स चुकाने वाले कारोबारियों के बिना राष्ट्र का विकास संभव नही है। इस योजना में हर श्रेणी के कारोबारियों को शामिल किया जाना चाहिए, ताकि अच्छे करदाताओं की सूची लम्बी हो सके। विधायक रामलाल जाट ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग के लिए सरकार तत्पर है। समारोह में सर्वाधिक करदाताओं को सम्मानित किया गया। इनमें भीलवाडृा के चारभुजा इस्पात इण्डिया के नन्दलाल नाराणीवाल को 6.81 करोड़ का एक साल में टैक्स जमा कराने पर, रत्नाकर इस्पात के शंकरलाल जाट को 6.70 करोड़ तथा रावतभाटा के ब्रिट के अनवर को 6.59 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कराने पर प्लेटिनम, गोल्ड एवं सिल्वर से सम्मानित करते हुए संभाग राज्य मित्र घोषित किया गया। इनका सम्मान बदनौर एसडीएम आमिर अतर खान ने किया।
संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) रामलाल चौधरी ने उद्यमियों व कर दाताओं को समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। संगम ग्रुप के एमडी एसएन मोदानी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से घोषित रिप्स २०१९ व्यापारियों व टेक्सटाइल के लिए लाभदायक होगी। समारोह में मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष जेके बागड़ोदिया, महासचिव आरके जैन, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के प्रेमस्वरूप गर्ग, लघु उद्योग भारती केके जिन्दल, आइसीएआइ अध्यक्ष आलोक पलोड़, शिव झंवर, विवेक लढ़ा सहित अन्य व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों ने समस्याएं रखी। संचालन सहायक आयुक्त सुभाष सांदू ने किया। शेलू छाजेड़ ने प्रतिवेदन पेश किया। समारोह में एंटीविजन प्रभारी कानाराम, मुकेश दीक्षित, सुरेन्द्र चावड़ा, डॉ. कुलभानसिंह, मुकेश चौधरी, मुकेश दूदवाल, सत्यनाराण मीणा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।