
भीलवाड़ा राज्य सरकार के आदेश पर भीलवाड़ा रीको को 1292.14 बीघा जमीन का आवंटन हो गया है। रीको ने इसके 5.40 करोड़ रुपए जमा करा दिए। अब कलक्टर जमीन का आवंटन पत्र जारी करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जिले की हुरड़ा तहसील में टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन तैयार होगी।
राजस्व (ग्रुप-3) विभाग के शासन उप सचिव बिरदीचंद गंगवाल ने गत दिनों टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन आवंटन का पत्र जारी किया था। इस आधार पर कलक्टर (राजस्व) ने रीको को पत्र लिख 5.40 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस जारी किया। रीको क्षेत्रीय प्रबन्धक पीआर मीणा ने बताया कि डिमांड नोटिस के आधार पर 2 जुलाई को राशि जमा करा दी है।
ये मिली जमीन
मीणा ने बताया कि हुरड़ा के रूपाहेली, चतरपुरा, सुल्तानपुरा, बड़ला के कुल किता 37 की कुल रकबा 1292.14 बीघा जमीन पहले मेमू कोच फैक्ट्री निर्माण के लिए रेलवे मंत्रालय को आवंटित की थी। रेलवे ने प्रस्तावित परियोजना स्थापित करने का कार्य ड्रॉप कर दिया। इस भूमि को औद्योगिक प्रयोजनार्थ आरक्षित कर राजस्थान भू-राजस्व (औद्योगिक क्षेत्र आवंटन) नियम, 1959 के नियम-11ए के तहत नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए रीको को भूमि आवंटन की गई।
इन शर्तों की करनी होगी पालना
पांच हजार को रोजगार
मेवाड़चैम्बर के महासचिव आरके जैन ने बताया कि टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन मिलने से स्पिनिंग मिल में कम से कम 6 लाख नए स्पिंडल लग सकते हैं। इससे धागे का उत्पादन बढ़ेगा। 8 से 10 डेनिम प्लांट व रेडिमेड गारमेंट क्लस्टर का रास्ता साफ होगा। रेडिमेड गारमेंट सेक्टर में कम से कम 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
Published on:
05 Jul 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
