
शहर के पंचवटी में शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे बालक की रोलर की टक्कर से मौत हो गई
भीलवाड़ा।
शहर के पंचवटी में शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे बालक की रोलर की टक्कर से मौत हो गई। रोलर सड़क निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। मुआवजे की मांग पर महात्मा गांधी अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर पांच घण्टे तक प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामले को शांत किया गया। उसके बाद शाम को परिजन शव ले गए। कोतवाली पुलिस ने रोलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि पंचवटी के सी सेक्टर में रहने वाले शालिन अग्रवाल का दस वर्षीय पुत्र लिखित घर के बाहर खेल रहा था। घर के निकट सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान रोलर काम कर रहा था। खेलते-खेलते बालक को चपेट में ले लिया। इस दौरान चालक रोलर छोड़कर भाग गया। लहूलुहान हालत में निकित को एमजीएच लेकर आए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रवाल समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में समाज के लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।
इस कोतवाली प्रभारी गुर्जर और भीमगंज प्रभारी राकेश वर्मा भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया, लेकिन समाज ने सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार से मुआवजा नहीं दिलाने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। करीब पांच घण्टे तक कशमकश बनी रही। मुआवजे पर सहमति के बाद शाम को परिजन शव लेकर रवाना हुए।
बेटे की राह देखते—देखते बेसुध हो गई मां
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। बाहर खेल रहे मासूम बेटे की राह देखते—देखते मां बेसुध हो गई। लिखित की छोटी बहन के आंसू नहीं थम रहे। वह बार—बार अपने भाई को ढूंढ रही है।
Published on:
25 Nov 2017 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
