12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर जियारत करने जा रहे परिवार की कार का टायर ​फटा, डिवाइडर पर चढ़कर कार पलटने से पिता की मौत, बेटे समेत तीन घायल

जियारत करने अजमेर जा रहे परिवार की कार टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई

2 min read
Google source verification
Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

रायला।

भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर रायला के निकट रविवार दोपहर जियारत करने अजमेर जा रहे परिवार की कार टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र,मां समेत तीन जने घायल हो गए। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से करीब एक घण्टे राजमार्ग बाधित रहा। रायला पुलिस ने क्रेन मंगवा कर कार सीधी कराई व यातायात सुचारू करवाया। यह हादसा ट्रेलर से ओवरटेक करने के दौरान हुआ।

READ: गोशाला में लगातार एक के बाद एक 11 गायों की मौत,गायों के पेट में निकला ये सब,जानकर चौंक जाएंगे आप

थानाधिकारी महावीरसिंह के अनुसार कोटड़ी क्षेत्र के आकोला निवासी सिकंदर खां मंसूरी (32), मां मुमताज (45), पुत्र रेहान (4) व पड़ोसी अब्बास सिलावट (23) के साथ अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए रवाना हुए। कार सिकंदर चला रहा था। राजमार्ग पर गायत्री फैक्ट्री के निकट आगे चल रहे ट्रेलर से ओवरटेक करते समय कार का टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई तीनों घायलों को रायला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।

READ: घर में घुसे चोरों का देशी घी पर ललचाया मन,नकदी व जेवरात के साथ 5 किलो घी पर किया हाथ साफ


पिकअप से ग‍िरने से श्रम‍िक की मौत
रायला।
सरेड़ी- कुंडिया कलां के बीच पिकअप से गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। रायला
पुलिस के अनुसार देवरिया निवासी हेमराज (45) पुत्र बालूराम शर्मा पिकअप पर मजदूरी करता था। वह पिकअप से सरेड़ी से कुंडिया की ओर जा रहा था। इस बीच, रास्ते में वह लघुशंका के लिए पिकअप से उतरा और पुन: बैठने के दौरान चालक ने अचानक पिकअप स्टार्ट कर दी। इससे हेमराज गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रायला पुलिस मामले की जांच कर रही है