12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसे चोरों का देशी घी पर ललचाया मन,नकदी व जेवरात के साथ 5 किलो घी पर किया हाथ साफ

भैरूखेड़ा गांव मे शुकवार रात को चोरो ने 4 घरो के ताले तोड़कर नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए

2 min read
Google source verification
4 houses the locks broke theft in bhilwara

4 houses the locks broke theft in bhilwara

बदनोर ।
भैरूखेड़ा गांव मे शुकवार रात को चोरो ने 4 घरो के ताले तोड़कर नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए । पुलिस के अनुसार गृहस्वामी चौक मे सो रहे और दो मकानो सूने थे ।

READ: इस क्षेत्र में सरपंच के भाई की जमीन पर चल रहा ऐसा कारोबार जिसे देखते ही आपके पैरो तले खिसक जाऐंगी जमीन

चोरो ने ताले तोडकर गोपाल गुर्जर के मकान से ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवरात, भंवर गुर्जर के मकान से 10 हजार एवं महावीर गुर्जर के यहां से आधा किलो चांदी, दयाराम गुर्जर के घर से भी चोर आधा किलो चांदी के जेवर व घर से 5 किलो घी भी ले गए । पुलिस ने चारों मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।

READ: अगर सरकारी नौकरी या कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र लगता है तो आपके लिए बड़े काम की है यह खबर


ज्वैलरी दुकान में तोडफोंड़, दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप

कोटड़ी. कस्बे में शनिवार को दो पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। एक पक्ष ने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज कराया। दूसरे पक्ष ने भी व्यापारी पिता-पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया। कोटड़ी थाना पुलिस ने दोनों ओर से परस्पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

READ: लहूलुहान हालत में आई एक मां ने जब निकाली कलेजे की टीस तो सुनकर खड़े हो गए रोंगटे, ऐसे कलयुगी बहुु बेटे भगवान क‍िसी को ना दे


थानाधिकारी भंवरसिंह के अनुसार चौकी मंदिर के निकट बालाजी ज्वैलर्स शॉप संचालक राधेश्याम सोनी ने रिपोर्ट दी कि वह तथा उसका पुत्र जितेन्द्र दुकान पर बैठे थे। इस दौरान जमनालाल तेली, श्रवण सोनी व राकेश सोनी आए और दुकान में घुसकर काउंटर के शीशे तोड़ दिए। व्यापारी के साथ मारपीट भी की। जमनालाल ने भी राधेश्याम सोनी व उसके पुत्र पर बीच बाजार रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया।