
Road accident in bhilwara
बीगोद।
जिले भवानीपुरा गांव से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आ रही एक वैन कोटा भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे वैन चालक और एक नवजात की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार धाकड़खेड़ी के भवानीपुरा निवासी संतोष देवी पति भैरुलाल धाकड़ को प्रसव पीड़ा होने पर भीलवाडा महात्मा गांधी जिला अस्पताल में वैन से लेकर जा रहे थे। वैन कोटा भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगरपुरा से के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे चालक जिसमे चालक बागीत निवासी मुरली वैष्णव की मौके पर मौत हो गई व महिला के पेट में नवजात की मौत हो गई। वहीं वैन में सवार धन्नालाल धाकड़, संतोष धाकड़, मांगी व हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों व मृतकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
सांड के पैरों में चोट के निशान, लोगों ने जताया रोष
भीलवाड़ा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी हरनी गांव में एक सांड के पैरों पर जख्म मिलने के बाद लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सांड को पशु चिकित्सालय ले जाकर उसका उपचार करवाया गया।
जानकारी के अनुसार छोटी हरणी गांव में ग्रामीणों ने एक सांड के पैरों पर धारदार हथियार से चोट के निशान देखे तो लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव में जमा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद सांड को पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इसका उपचार किया गया।
Published on:
06 Jul 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
